Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) क्यों लड़ना चाहते हैं. इसका खुलासा उन्होंने (Pawan Singh) Zee Media पर किया. पवन सिंह (Pawan Singh) ने कहा कि पहले मैं चुनाव लड़ने को लेकर सीरियस नहीं था, लेकिन अब हूं. इसकी वजह है कि जब मैं जहां भी जाता हूं, पीछे नारा लगने लगता है. पवन सिंह जिंदाबाद, पवन भाईया जिंदाबाद. लोग कहते हैं कि भैया हम आपको इस रूप में देखना चाहते हैं. इसलिए अब मैं (Pawan Singh) चुनाव लड़ने को लेकर सीरियस हो गया हूं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैं बीजेपी परिवार का एक सदस्य हूं- पवन सिंह
पवन सिंह (Pawan Singh) इस बातचीत में आगे कहा कि पिछले 10 साल से जिस परिवार से जुड़कर हूं. मैं बीजेपी परिवार का एक सदस्य हूं. एक बच्चा हूं, एक बेटा हूं. मेरा पहला घर बीजेपी परिवार ही है. भोजपुरी सुपरस्टार (Pawan Singh) ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ना है, हां किस पार्टी से लड़ूंगा, चुनाव क्षेत्र क्या होगा मेरा. ये अभी तय नहीं है, लेकिन चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ूंगा ये तय है.


यह भी पढ़ें:सीएम नीतीश कुमार से पवन सिंह ने की मुलाकात, बीजेपी-जदयू में कौन देगा टिकट?


साल 2019 में ही लड़ना चाहते थे चुनाव
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार (Pawan Singh) ने कहा कि मैंने बीजेपी के लिए बिहार में बहुत सेवा किया है. साल 2019 हम दिल्ली आए थे. इस दौरान बीजेपी की तरफ से हमें आदेश मिला की पवन जी (Pawan Singh) आपको बंगाल के हावड़ा से चुनाव लड़ना है. इस पर पवन सिंह बोले ठीक है, ठीक है. इसके बाद मैं अपने दोस्त के यहां पटना चला गया, लेकिन इसके बाद 2 से 4 घंटे में क्या हुआ? कि मेरा नाम (Pawan Singh) प्रत्याशी की लिस्ट में नहीं था. पवन सिंह (Pawan Singh) आगे कहा कि ऐसा क्यों हुआ, मैंने पता करने की कोशिश भी नहीं की. हालांकि, साल 2024 में (Lok Sabha Election 2024) ये तय है कि मैं चुनाव लड़ूंगा.