Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2302672
photoDetails0hindi

Bhojpuri Film:भोजपुरी फिल्म 'उतरन' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, यामिनी सिंह ने शेयर किया फर्स्ट लुक

Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म 'उतरन' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर गौरव झा और एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता लीड रोल में हैं. उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह येलो कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं.

1/6

फिल्म के एक्टर गौरव बीच में खड़े हैं. उन्होंने शेरवानी पहनी हुई है और स्ट्रेस में नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ रक्षा हैं, जिन्होंने व्हाइट साड़ी पहनी हुई है. पोस्टर में यामिनी रक्षा के किरदार को दुल्हन की लाल साड़ी थमाती नजर आ रही हैं. फर्स्ट लुक शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने घोषणा की कि फिल्म का ट्रेलर 25 जून को रिलीज किया जाएगा.

2/6

पोस्ट को शेयर करते हुए यामिनी ने कैप्शन में लिखा, "'उतरन' का ट्रेलर 25 जून को सुबह 9 बजे लॉन्च होगा, सिर्फ एंटर10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर."

3/6

विनय सिंह, रमा प्रसाद, मोनिका सिंह और चंद्रेश मेहता द्वारा निर्मित फिल्म 'उतरन' को राज किशोर प्रसाद राजू ने डायरेक्ट किया है. वहीं सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने फिल्म की कहानी को लिखा है.

4/6

भोजपुरी फैंस फिल्म का पोस्टर देखकर काफी एक्साइटेड हैं. एक फैन ने पोस्ट के कमेंट में लिखा, "ये भी आग ही लगाने वाली है". एक अन्य ने कहा: "हिट बा"

5/6

वर्कफ्रंट की बात करें तो यामिनी के पास 'जैसी सास वैसी बहू' फिल्म है. बता दें कि यामिनी 'लल्लू की लैला', 'छलिया', 'प्यार तो होना ही था' और 'प्रेमगीत' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं.

6/6

बता दें कि यामिनी सिंह आए दिन अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती हैं. फैंस जिस पर जमकर अपना प्यार लुटाते हैं. और लाइक और कमेंट करते हैं.

इनपुट- आईएएनएस