Bhojpuri Song: 'यार का नखरा बारिश जैसा'...रितेश पांडे ने बताया कैसे किया जाता है प्यार!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1837938

Bhojpuri Song: 'यार का नखरा बारिश जैसा'...रितेश पांडे ने बताया कैसे किया जाता है प्यार!

Bhojpuri Song: भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे, जो अपनी गायकी के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने एक नया गाना 'यार का नखरा बारिश जैसा' रिलीज किया है.

 

रितेश पांडे

Bhojpuri Song: भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का एक नया गाना रिलीज हुआ है. रितेश पांडे (Ritesh Pandey)का नया गाना 'यार का नखरा बारिश जैसा' (Yaar Ka Nakhra Baarish Jaisa) यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अपनी शानदार गायकी के लिए भी जाने जाते हैं. 'यार का नखरा बारिश जैसा' (Yaar Ka Nakhra Baarish Jaisa) को रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने गाया है. इसे मनोज मतलबिया ने लिखा है और संगीत मधुकर आनंद ने दिया है.

भोजपुरी गाना 'यार का नखरा बारिश जैसा' (Yaar Ka Nakhra Baarish Jaisa) वीडियो में एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) भोजपुरी एक्ट्रेस वर्षा सिंह के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. इस गाना वीडियो (Yaar Ka Nakhra Baarish Jaisa) में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. वहीं, बात करें इस गाना वीडियो (Yaar Ka Nakhra Baarish Jaisa) के व्यूज के बारे में, तो अबतक 264,045 बार देखा जा चुका हैं. यह गाना (Yaar Ka Nakhra Baarish Jaisa) 23 अगस्त, 2023 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.

ये भी पढ़ें: इन भोजपुरी स्टार्स के पास भी हैं कई लग्जरी गाड़ियां, जानें खेसारी के कार की खासियत

बता दें कि भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) इस साल सावन में कई गानों को रिलीज कर चुके हैं. अब वह लोग गीत रिलीज कर रहे हैं. इन सबके बीच रितेश पांडे का बोलबम गाना 'तेरे नाम से ओ भोले' खूब बज रहा है. इस गाने को सुनकर कांवड़िया भक्ति में झूम रहे हैं. यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने ने रिलीज के साथ ही दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू ने गोरी से पूछा- फसल बाड़ू का, जानें फिर क्या हुआ

इस बीच रितेश पांडे (Ritesh Pandey) की आने वाली कई भोजपुरी फिल्में हैं जैसे 'तमन्ना एक प्रेम कथा', 'एमएलए दर्जी', 'गिरफ्तार', 'सात फेरो के सातो वचन', 'साक्षी शंकर', 'प्रजातंत्र' , 'सजनवा कैसे तेजब', 'पूर्वांचल' और 'डूंगा'.

 

Trending news