Bhojpuri Sawan Songs 2023: हिंदू कैलेंडर में सावन का महीना महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, खासकर भगवान शिव के भक्तों के लिए ये महीना वरदान माना जाता है. इस दौरान महादेव के भक्त देश भर के मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसा माना जाता है कि सावन सफलता, विवाह और समृद्धि के लिए भगवान शिव से आशीर्वाद मांगने के लिए समर्पित एक पवित्र महीना है. वहीं, सावन के महीने में भोजपुरी गानों की खूब धूम होती है. भोजपुरी गानों के बिना सावन का महीना अधूरा सा लगता है. इस साल सावन में भोजपुरी सिनेमा जगत के छोटे-बड़े हर सिंगर का गाना रिलीज हुआ है. इस ऑर्टिकल में आज हम जानेंगे कि खेसारी लाल यादव, पवन सिंह से लेकर अक्षरा सिंह के बोल बम गाने धूम मचा रहे हैं. चलिए 5 गानों की चर्चा करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हिरउआ बम 


खेसारी लाल यादव का गाना हिरउआ बम है, जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. इस सावन गीत को खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. इस गाने को यूट्यूब पर 27 जुलाई, 2023 को अपलोड किया गया था. गाने के लिरिक्स मुकेश यादव ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक विकास ने दिया है.



फूल बेलपाता बहुत ही शानदार


भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल का बोलबम गाना यूट्यूब पर नंबर दो पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने बोल फूल बेलपाता बहुत ही शानदार है. गाने के बोल से हर शिव भक्त प्रसन्न हो रहे हैं. कांवड़ यात्रा में फूल बेलपाता भोजपुरी बोलबम गाना डीजे पर खूब बज रहा है.



सावन सॉन्ग 'अक्षरा बम'


अक्षरा सिंह का भोजपुरी सावन सॉन्ग 'अक्षरा बम' ने यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया है. इस गाने खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने ने रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच अपनी पसंद बना ली है. इस गाने का इंतजार पहले से भोले के भक्तों को था. इस साल सावन में अक्षरा सिंह अपने कई गानों से पवन सिंह को सीधी टक्कर देती दिखाईं दे रहीं हैं.



पवन सिंह का मजनुए के दुल्हा बनाई जी


भोजपुरी में सबसे बेहतरीन सिंगर माने जाने वाले पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) का 'मजनुए के दुल्हा बनाई जी' बोलबम सॉन्ग खूब सुना जा रहा है. इस गाने को पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. उनके साथ वीडियो गाना में भोजपुरी एक्ट्रेस बेबी काजल (Baby Kajal) दिखाई दे रही हैं. इस गाने के लिरिक्स शैलेष लाज यादव (Shailesh Raj Yadav) ने लिखे हैं. म्यूजिक प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) ने दिया है. ये गाना यूट्यूब पर 22 जुलाई, 2023 को अपलोड किया गया है.