Bigg Boss: बिग बॉस ओटीटी 2 सभी का ध्यान खींच रहा है. यह शो शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है. बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को खूब पसंद किया जा रहा है और यह हर दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस शो को कंटेस्टेंट्स ने दिलचस्प बना दिया है. इस बीच अचनाक से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की चर्चा होने लगी है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में वह बिग बॉस की पोल खोलते दिखाई दे रहे है. इस वीडियो को यूट्यूबर ध्रुव राठी ने शेयर किया है. चलिए जानते हैं कि आखिर खेसारी लाल की बिग बॉग को लेकर क्यों चर्चा हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) बिग बास शो का हिस्सा रह चुके हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रह चुके हैं. बिग बॉस शो से बाहर होने के बाद खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने घर के अंदर की पोल खोल दी थी. तब कहा था कि सिद्धार्थ शुक्ला उनको काफी टॉर्चर किया, जिसकी वजह काफी तकलीफ में थे. खेसारी (Khesari Lal Yadav) ने तब एक इंटरव्यू में कहा था कि शो का फॉर्मेट मुझे सूट नहीं करता है. 24 घंटे का होता है और दिखाया केवल 50 मिनट जाता है. उन्होंने (Khesari Lal Yadav) कहा था कि घर में इंसान शैतान बन जाते हैं. बिग बॉस शो के बीच अचानक भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के चर्चा में आने की यहीं वजह है. 


ये भी पढ़ें: एक नाई का बेटा बन गया भोजपुरी का शेक्सपियर, जानें कौन हैं भिखारी ठाकुर


बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रतिभागी


इस साल अभिषेक मल्हन, अविनाश सचदेव, मनीषा रानी, ​​पूजा भट्ट, जिया शंकर, बेबिका धुर्वे, एल्विश यादव, आशिका भाटिया, साइरस ब्रोचा, जद हदीद, पलक पुरसवानी, आलिया सिद्दीकी, आकांक्षा पुरी, फलक नाज़, पुनीत सुपरस्टार प्रतिभागी हैं. इनमें में अभी तक आकांक्षा पुरी और पुनीत सुपरस्टार प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं.