Year Ender 2023: साल 2023 बस कुछ दिनों का मेहमान है. 1 जनवरी लगते ही साल 2024 का आगाज हो जाएगा. इस आगाज के साथ लोग न्यू ईयर का वेलकम करेंगे. जश्न मनाएंगे, पार्टी करेंगे और एक दूसरे को नए साल की बाधई देंगे. वहीं, हम इस ऑर्टिकल में आपको साल 2023 के उन 10 भोजपुरी गानों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने खूब धमाल मचाया. आइए जानते हैं उन 10 गानों के बारे में सबकुछ.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का भोजपुरी गाना 'डबल खिड़की' ने खूब गदर काटा. इस गाने ने सोशल मीडिया से लेकर कई फंक्शन तक में धूम मचा रखा है. इस गाना वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस रानी ने काम किया है. दोनों स्टार की जोड़ी कमाल की लग रही है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) गाना वीडियो में कमाल की एक्टिंग करते हैं. साथ ही रानी ने अपने डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया है.


2- भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह का गाना हथियार (Hathiyar) ने इस साल बवाल काट रखा है. इस गाना वीडियो के जरिए पवन सिंह ने इस साल धूम मचा दी. फैन्स को पवन सिंह का यह गाना खूब पसंद आया. इस गाना वीडियो में पवन सिंह और नम्रता मल्ला (Namrita Malla) की जोड़ी ने काम किया है. 
पवन सिंह का हथियार (Hathiyar) गाना वीडियो 29 नवंबर, 2023 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. 


3- नीलकमल सिंह को भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का नया ट्रेंडिंग स्टार कहा जा रहा है. हालांकि, अभी उनको बहुत कुछ साबित करना है, लेकिन नीलकमल सिंह ने जिस तरह से इस साल अपने गाना वीडियो से कमाल किया है वह लाजवाब है. नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) का सेयान भइलू खूब (Seyan Bhailu) बजा. इस गाने को नीलकमल सिंह ने अनुपम यादव के साथ गाया है.


4- भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह ट्रेंडिंग स्टार हैं. खेसारी लाल यादव का गाना वीडियो आम का स्वाद इस साल पूरे सीजन जमकर बजा और फैन्स ने खूब सुना. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. वहीं, इस गाना वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ एक बार फिर रानी की जोड़ी फैन्स को देखने को मिली. इस गाना वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ रानी जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.


5- भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावरस्‍टार पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना मेहरारू मिलल गाय फैन्स को इतना पसंद आया कि वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था. इस गाना वीडियो में पवन सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस क्वीन शालिनी ने काम किया है. दोनों स्टार (Pawan Singh and Queen Shalini) की जोड़ी ने दर्शकों का मन मोह लिया. यह गाना साल का सबसे बेस्ट भोजपुरा गाना माना जा रहा है.


6- भोजपुरी सिंगर टुनटन यादव का इस साल रिलीज हुआ गाना 'Russian बटवा देंगे राशन में' (Russian Batwa Denge Rashan Me) लोगों को अपनी तरफ खूब खींचा. इस गाने को भोजपुरी फैन्स ने खूब सुना. इसा गाने को टुनटुन यादव ने खुशबू तिवारी के साथ मिलकर गाया है. टुनटुन यादव ने भोजपुरी एक्ट्रेस नीतू यादव के साथ इस गाना वीडियो में काम किया है. 


7- भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव और शिवानी सिंह का गाना 'जईसे डोलेला नदी बीचे नईया' (Jaise Dolela Nadi Biche Naiya) बहुत ही प्यारा सॉन्ग है. यह गाना इस साल लोगों के दिलों पर खूब राज किया. प्रमोद प्रेमी यादव ने भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा गुप्ता के साथ कमाल का काम किया है. इस म्यूजिक वीडियो में प्रमोद प्रेमी यादव के साथ महिमा गुप्ता की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है.


8- रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) और शिल्पी राज का इस साल का गाना 'ओढनिया फिरी में' (Odhaniya Firi Me) को खूब पसंद किया गया. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर गदर काट दिया था. इस गाना वीडियो में रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) और भोजपुरी एक्ट्रेस रानी (Rani) की जोड़ी नजर आ रही हैं. भोजपुरी के दोनों सुपरस्टार (Ritesh Pandey And Rani)की केमेस्‍ट्री कमाल की लग रही है. 


​ये भी पढ़ें:अक्षरा सिंह से लेकर संभावना सेठ तक इन भोजपुरी स्टार के चुके हैं MMS वीडियो लीक


9- भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म मंडप का एक गाना इस साल रिलीज हुआ. इस गाना का बोल सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) इतना प्यारा है कि लोगों की जुबान पर अपने आप ही चढ़ गया. इस गाने (Sarkari Naukari) को लोगों का बहुत प्यार मिला. इस म्यूजिक वीडियो में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ तीन भोजपुरी एक्ट्रेस ने काम किया है. 


ये भी पढ़ें:Bhojpuri News: अक्षरा सिंह की साजिश का शिकार हुए पवन सिंह! ज्योति सिंह का बड़ा दावा


10- इस साल के अंत में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपना एक रैप सॉन्ग रिलीज किया. इस रैप सॉन्ग के जरिए पवन सिंह ने साल 2023 में अपनी बादशाहत को कायम रखा. सुन मेरी लॉलीपॉप (Sun Meri Lollipop) एक बार फिर पवन सिंह के पुराना गाने लॉलीपॉप लागेलू की याद दिला थी. यह गाना आज भी खूब बजाया जाता है.