Sanjana Pandey: फिल्मों में अभिनय एक वक्त में छोटे शहरों और दूरदराज के जिले में रहने वाले लोगों के लिए किसी परिकल्पना से कम नहीं रही है, लेकिन आज कल इन वर्जनाओं को तोड़ते हुए कई कलाकारों ने अपने मेहनत और लगन के दम पर इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है. ऐसी ही एक कलाकार हैं संजना पांडेय, जो बिहार के गोपालगंज जिले की रहने वाली है. आज अपनी मातृभाषा भोजपुरी की शान अपने अभिनय कौशल से बढ़ रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई फिल्मों में किया काम 
संजना पांडेय ने अपनी एलबम के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा और उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर समर सिंह के साथ 'लाल चुनरिया वाली से' से की थी. यह उनकी डेब्यू फिल्म थी. जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया. उसके बाद उन्होंने दो दर्जन से अधिक फिल्में की. जिनमें भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय के साथ फिल्म ‘सात फेरों के सातों वचन’ प्रमोद प्रेमी के साथ कलेक्टर साहब, यश कुमार के साथ चंदन परिणय गूंजा, गुंजन सिंह के साथ कुंवारी कन्या, गौरव झा के साथ सईया अनाड़ी के अलावा सइया जादूगर, प्रीत का दामन, रानी बेटी राज करेगी. जैसी साफ सुथरी और सामाजिक फिल्में प्रमुख हैं. 


इस फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड 
जिसमें उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया. अब उनकी तीन फिल्में सेनुर, वैष्णवी और बधाईयां बाजे मोरे अंगना रिलीज  को तैयार हैं. संजना को सिनेमाघरों के साथ-साथ टीवी पर भी खूब प्यार मिल रहा है. उनकी फिल्में टीवी पर खूब TRP बटोर रही हैं. प्रीत का दामन, कलेक्टर साहब, कारपोरेट बहु, कुंवारी कन्या, रानी बेटी राज करेगी जैसी फिल्मों ने टीआरपी के मामले में बड़े स्टारों को भी पीछे छोड़ दिया. रानी बेटी राज करेगी ने तो रिकार्ड ही तोड़ दिया है, जो हर हफ्ते टीआरपी दे रही है.  


संजना पांडेय अपने इस छोटे से करियर में एक से बढ़कर एक किरदार को जिया और दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब भी रहीं. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और हर किरदार को एक चुनौती के रूप में लेकर उसे पर्दे पर जीवंत बनाया. संजना कहती हैं कि मेहनत और लगन के साथ काम करने से एक सुकून मिलता है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है. 


संजना को मिल रहा भोजपुरी दर्शकों से बेहद प्यार 
उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, ये सुना था. लेकिन मैंने इसे अपनी अब तक के करियर में करीब से महसूस भी किया है. इसलिए मुझे लगता है कि धैर्य के साथ हमें ईमानदारी से काम करते रहना चाहिए. यही मेरे लिए सक्सेस की परिभाषा है. संजना का मानना है कि अभी उनके करियर का आगाज हुआ है, उन्हें अभी यहां और भी अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट्स करने हैं. वहीं, संजना ने बताया कि वे फिल्मों का चयन स्क्रिप्ट के अनुसार ही करती हैं. संजना आज तेजी से उभरती हुई युवा कलाकार हैं, जिसे भोजपुरी के दर्शकों का खूब प्यार मिला रहा है.


यह भी पढ़ें- Rakul Preet Singh Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने दिखाया कर्वी फिगर, ड्रेस पर टिकीं लोगों की नजरें