पटना: Monalisa Naatu Naatu Dance Video: साउथ फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू को हाल ही ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है. बुधवार को सॉन्ग नाटू-नाटू पर मोनालिसा ने कमरतोड़ डांस किया है. इस डांस का एक वीडियो मोनालिसा ने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया. फैंस को इनका डांस काफी पसंद आया और देर शाम तक वीडियो पर 200 से ज्यादा कमेंट किए, साथ लाखों लाइक मिले है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सॉन्म मोनालिसा का दिखा नया अवतार
साउथ फिल्म के नाटू-नाटू सॉन्ग पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने बहुत ही अच्छा डांस किया है. इस सॉन्ग में मोनालिसा ने कलरफुल वन पीस ड्रेस पहन कर डांस किया है. इसके अलावा सुंदर दिखने के लिए मोनालिसा ने मेकअप भी कर रखा है. उन्होंने यह डांस वैनिटी वैन में किया है, जिसकी फैंस खूब तारीख कर रहे है. कलरफुल ड्रेस में मोनालिसा काफी सुंदर नजर आ रही है.



मोनालिसा की वीडियो पर फैंस ने किया कमेंट
मोनालिस ने अपने वीडियो बुधवार को इंस्टा पेज पर शेयर की थी. वीडियो शेयर करने के एक घंटे बाद उनकों लाखों लाइक मिले. साथ ही कई लोगों ने कमेंट के साथ उन्हें ट्रोल भी किया. उनकी वीडियो पर एक ने लिखा मेडम जब डांस ही नहीं आता तो करती क्यों हो, तो दूसरे ने लिखा भयानक और हे भगवान. वहीं काफी लोगों ने उनकी प्रशंसा भी की, कहां मोनालिसा आपने बहुत ही अच्छा डांस किया.



साउथ, बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्म में भी कर चुकी है काम
मोनालिसा की बात करें तो उन्हें भोजपुरी एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है. लेकिन उन्होंने कई बॉलीवुड और साउथ फिल्म में काम किया है. उन्होंने अपने अभिनय से अपनी खुद की पहचान बनाई है. इसके अलावा मोनालिसा बिग बॉस शॉ सीजन 10 में भी आई थी. साथ ही नच बलिए 8 में भी मोनालिसा नजर आ चुकी है.


ये भी पढ़िए-  आप मार्च करते रहिए तब तक अप्रैल आ जाएगा... जदयू नेता ने बीजेपी पर कसा तंज