Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी बेहतरीन गायिकी और दमदार अभिनय के दम पर करोड़ों फैंस बना रखे हैं. उनके गानों पर लोग झूमने को मजबूर हो जाते हैं. उनका कोई भी गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगता है. फैंस को उनके गाने का बेसब्री से इंतजार रहता है.  इसी बीच अब पवन सिंह ने अपना नया वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri New Video Song) 'कमर लचालच करsता' (Kamar Lachalach Karata) रिलीज किया है. फैंस को पवन सिंह का नया गाना खूब पसंद आ रहा है. रिलीज होने के बाद लोग इस गाने को बार-बार सर्च करके देख रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कमर लचालच करsता' हुआ वायरल
पवन सिंह के नए भोजपुरी गाने (Bhojpuri gana) 'कमर लचालच करsता' (Kamar Lachalach Karata) को DRJ Records Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. पावर स्टार पवन सिंह के साथ इस गाने के वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस सृष्टि पाठक (Shristi Pathak) देखने के लिए मिल रही है. एक्ट्रेस गाने के वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही है और उनकी अदाओं को देखकर पवन सिंह फिदा हो गए हैं और उनका मिजाज भीस काफी रोमांटिक हो गया है. ऐसे में पवन सिंह उनके साथ रोमांस करना चाहती हैं मगर सृष्टि पाठक उन्हें अपने पीछे घुमाती हैं. 



ये भी पढ़ें- Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू ने यामिनी सिंह के साथ लगाए ठुमके, कहा- 'मनमोहनी'


22 अगस्त को हुआ रिलीज
22 अगस्त को रिलीज हुए अस गाने के वीडियो को सात लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे अलावा 33 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. पवन सिंह के नए गाने 'कमर लचालच करsता' (Kamar Lachalach Karata) को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस के डांस मूव्स से लेकर एक्सप्रेशंस तक सब कुछ कमाल के हैं. गाने के वीडियो को बड़े पैमाने पर बनाया गया है. बता दें कि पवन सिंह और सृष्टि पाठक का ये गाना उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म 'धर्मा' (Dharma) का है.