मुंबई में भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड का आयोजन किया गया. इस में भोजपुरी के कई बड़े स्टार ने शिरकत की. इस दौरान काजल यादव को बेस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस भोजपुरी का खिताब से सम्मानित किया गया. आइए जानते हैं कि कौन हैं काजल यादव.
भोजपुरी सिनेमा जगत में काजल यादव अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स से एक अलग पहचान बना ली हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस काजल यादव का जन्म 18 जुलाई 1991 को मुंबई में हुआ है. वह भोजपुरी एक्ट्रेस और निर्माता माया यादव की बेटी हैं.
काजल यादव भोजपुरी फिल्मों में काम करती हैं. इसके अलावा वह कई तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकीं हैं. काजल यादव जब 10वीं में थी तब फिल्मों में काम करना चाहती थीं.
काजल यादव ने कपूर एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया है. एक्ट्रेस काजल यादव ने भोजपुरी फिल्म मोहब्बत से इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. इस फिल्में काजल यादव के साथ सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू मेन लीड में थे.
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल यादव ने अबतक 15 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. जैसे- मोहब्बत, एक विवाह ऐसा भी, प्रेम कैदी, लैला मजनू, ससुराल, गदर मचल प्यार में, काजल हैं.
एक्ट्रेस काजल यादव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2013 में हिंदी फिल्म 'रंगदारी' से की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2016 में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. फिल्म मोहब्बत से जो शुरुआत की आज भी वह जारी है.
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार के साथ काजल यादव ने काम किया है. फैन इनकी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़