पटना :  Bhojpuri New Krishna bhajan: आज पूरे देश में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मानाया जाएगा. इसके लिए कृष्म मंदिरों से लेकर सभी मंदिरों और अन्य जगहों पर तैयारी जोरों पर है. पूरे दो साल तक कोविड की वजह से इस त्यौहार का रंग फीका पड़ गया था. इस बार कोरोना प्रोटोकॉल खत्म होने की वजह से इस त्यौहार को लेकर लोगों में अलग किस्म का उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग कृष्ण भक्ति में डूबे रात 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म की प्रतीक्षा कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि कृष्ण भक्ति के इस त्यौहार का मजा बिना भोजपुरी गानों के अधूरा है. ऐसे में भोजपुरी के कलाकारों के द्वारा कृष्ण भक्ति का एक कृष्ण भजन भोजपुरी में रिलीज किया गया है. इस कृष्ण भजन 'कान्हा मोरी कोरी चुनरिया' को अपनी आवाज से सौरभ रॉयल और प्रियंका सिंह ने सजाया है. दोनों की आवाज में यह भावमय प्रस्तुति सुनकर आप भी भाव विभोर हो जाएंगे. इस गाने के वीडियो में कृष्ण राधा की लीला का अनोखा स्वरूप दिखाया गया है. जिसे कृष्ण के भक्त खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में सौरभ रॉयल और ईशा सिंह नजर आ रही हैं. दोनों का अंदाज इस वीडियो में देखकर आप भी कृष्ण भक्ति में लीन हो जाएंगे. 


सौरभ रॉयल और प्रियंका सिंह के इस कृष्ण भजन 'कान्हा मोरी कोरी चुनरिया' को प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है. इसका संगीत संतोष राज जी ने तैयार किया है. इस वीडियो को साहिल राज ने कोरियोग्राफ किया है. जबकि वीडियो को इम्तियाज खालिद और मदन ने निर्देशित किया है. 


ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव का हुआ 'इश्क रिटर्न', वायरल हो रहा वीडियो


सौरभ रॉयल और प्रियंका सिंह के इस कृष्ण भजन 'कान्हा मोरी कोरी चुनरिया' को अर्बन भोजपुरी टीम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस भोजपुरी गाने के वीडियो को 961,808 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को 24 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.