आखिरकार, लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच दसवीं के बच्चों का इंतजार खत्म हुआ. लेकिन दसवीं के नतीजों के बीच हर किसी की निगाहें बिहार के एक स्कूल पर टिकी हुई है जो पिछले कुछ सालों से टॉपर्स की फैक्ट्री भी कहलाने लगा है.
Trending Photos
पटना: बिहार बोर्ड के दसवीं के नतीजे आने में बस एक दिन बाकी रह गया है. आखिरकार, लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच दसवीं के बच्चों का इंतजार खत्म हुआ, लेकिन दसवीं के नतीजों के बीच हर किसी की निगाहें बिहार के एक स्कूल पर टिकी है, जो पिछले कुछ सालों से टॉपर्स की फैक्ट्री भी कहलाने लगा है.
दरअसल, पिछले कई सालों के दसवीं और इंटर के परिणामों को देखें तो बिहार के जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. आपको जानकर शायद आश्चर्य होगा कि पिछले पांच सालों से बोर्ड के राज्य के टॉप 20 में अधिक बच्चे इसी स्कूल के होते हैं.
लहरा रहा है सिमुलतला का परचम
2015 में इस स्कूल का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा था जिसके बाद हर साल यह स्कूल सफलता के नए परचम लहरा है. 2015 के बाद हर साल इस टॉप 20 में यहां के बच्चों ने बाजी मारी है. 2018 में बिहार की टॉपर भी इसी स्कूल की थी तो वहीं 2019 में टॉप टेन में आठ छात्र यहीं के हैं.
हैट्रिक पर नजर
पिछले दो सालों में खासकर यहां विद्यार्थियों ने नया कीर्तिमान रचा है. 2018 और 2019 में टॉप 20 में 16 छात्र यहां के थे तो अब 2020 में स्कूल हैट्रिक बनाकर नए रिकॉर्ड कायम कर सकता है. उम्मीद की जा रही है इस साल भी यहां के बच्चे जरूर बाजी मारेंगे.
मंगलवार 12:30 बजे आएगा रिजल्ट
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड का परिणाम मंगलवार दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा. हालांकि, लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियमों के कारण पिछले कई सालों से अलग इस बार कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया जाएगा बल्कि सीधे वेबसाइट पर रिजल्ट को अपलोड कर दिया जाएगा.
भागलपुर प्रमंडल का रहा है बोलबाल
पिछले दो साल से मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में भागलपुर प्रमंडल का बोलबाला रहा है. साल 2018 की मैट्रिक टॉपर प्रेरणा राज भागलपुर से थीं तो दूसरी ओर साल 2019 में मैट्रिक टॉपर सावन राज बांका जिले से था. दोनों ही सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र और छात्रा थे.
छात्राएं निकल रही हैं अव्वल
पिछले कुछ सालों के परिणामों को देखें तो छात्राओं का बोर्ड के रिजल्ट में बोलबाला रहा है. छात्राओं तो पीछे छोड़ते हुए हर साल उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. अब महज कुछ घंटों में बच्चों का इंतजार खत्म हो जाएगा.