बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू, 7 लाख 83 हजार परीक्षार्थी शामिल
Advertisement

बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू, 7 लाख 83 हजार परीक्षार्थी शामिल

नियोजित शिक्षकों की प्रस्तावित हड़ताल के बीच आज से बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. 15 लाख 29 हजार 393 छात्र और छात्राओं ने फॉर्म भरा है. 7 लाख 83 हजार 34 छात्राएं परीक्षा में होंगी.

ये परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी.

पटना: बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. ये परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी. नियोजित शिक्षकों की प्रस्तावित हड़ताल के बीच आज से बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. 15 लाख 29 हजार 393 छात्र और छात्राओं ने फॉर्म भरा है. 7 लाख 83 हजार 34 छात्राएं परीक्षा में होंगी. जबकि छात्रों की संख्या 7 लाख 46 हजार 359 है.

इस बार फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पहली बार उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर भी परीक्षार्थियों की तस्वीर रहेगी.  अब तक केवल प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्र पर ही तस्वीर होती थी. इस तरह परीक्षार्थियों की तस्वीर चार जगह रहेगी. परीक्षा केंद्रों के आसपास दो सौ मीटर में धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर नहीं आने की सलाह दी गई है.

इस बार सौ अंक की  परीक्षा में साठ वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें पचास का जवाब देना होगा. ऐसा पहली बार किया गया है. अब तक पचास वस्तुनिष्ठ सवाल ही पूछे जाते रहे हैं.  कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए हर जिले में परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तीय मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. परीक्षार्थियों की तलाशी दो स्तरों पर ली जाएगी.

इस बार परीक्षा में 15 लाख 29 हजार 393 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी. पहली पाली में सात लाख 74 हजार 415, जबकि दूसरी पाली में सात लाख 54 हजार 978 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रदेश भर में 1368 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. इस बार छात्राओं की संख्या छात्रों की अपेक्षा अधिक है. सात लाख 83 हजार 34 छात्राएं तो सात लाख 46 हजार 359 छात्र परीक्षा देंगे.  पहली बार 92 लाख उत्तर पुस्तिका और 92 लाख ओएमआर पर परीक्षार्थियों की फोटो रहेगी.