सिवानः दुल्हा-दुल्हन की कार ट्रेन से टकराई, एक की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar419344

सिवानः दुल्हा-दुल्हन की कार ट्रेन से टकराई, एक की मौत

बिहार के सिवान जिले में एक मानवरहित रेल फाटक पर बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक कार ट्रेन से टकरा गई. कार में 5 लोग सवार थे. 

सिवान में मानवरहित फाटक के पास एक कार ट्रेन से टकरा गई.

सिवानः बिहार के सिवान जिले में एक मानवरहित रेल फाटक पर बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक कार ट्रेन से टकरा गई. कार में 5 लोग सवार थे. और उसमें एक दुल्हा-दुल्हन का जोड़ा भी था. जिसकी शादी मंगलवार को गोपालगंज में हुई थी. कार में सवार सभी लोग कोलकाता जाने के लिए सिवान जा रहे थे.

हादसे में कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. गनीमत यह रही है कि कार में सवार नव-विवाहित दुल्हा-दुल्हन की जान बच गई. साथ ही कार में सवार अन्य लोग भी बुरी तरह से घायल हुए हैं. घटना बुधवार (18 जुलाई) दोपहर में हुई है.

खबरों के अनुसार सिवान-थावे रेलखंड के बीच स्थित अमलोरी-छोटपुर के बीच मानवरहित रेलवे फाटक के पास ट्रेन एक कार से टकरा गई. जब गाड़ी फाटक पार कर रही थी तो थावे सिवान पैसेंजर ट्रेन आ रही थी. कार ड्राइवर ने ट्रेन को नहीं देखा. फाटक पार करते समय ही ट्रेन कार से टकरा गई.

हादसे के बाद ड्राइवर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं, दुल्हा-दुल्हन और अन्य लोग घायल हो गए. गनीमत रही कि दुल्हा-दुल्हन की जान बच गई. उन्हें इलाजे के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें अच्छे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.