Bihar Cabinet Expansion News: इस कैबिनेट विस्तार के बाद बीजेपी में बगावत के सुर उठने लगे. बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह 'ज्ञानू' ने आरोप लगाया कि कैबिनेट विस्तार में जाति संतुलन ठीक से कायम नहीं रहा.
Trending Photos
Patna: बिहार में एनडीए सरकार ने मंगलवार को अपना पहला कैबिनेट विस्तार कर दिया. सरकार गठन के तीन महीने बाद हुए इस कैबिनेट विस्तार में कुल 17 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. लेकिन इस कैबिनेट विस्तार के बाद बीजेपी में बगावत के सुर उठने लगे. बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह 'ज्ञानू' ने आरोप लगाया कि कैबिनेट विस्तार में जाति संतुलन ठीक से कायम नहीं रहा.
ज्ञानू ने कहा, 'भाजपा के लगभग 50 प्रतिशत उच्च जाति के उम्मीदवार चुनाव जीते लेकिन किसी को डिप्टी सीएम के रूप में नियुक्त नहीं किया गया. जिन लोगों को जीत नहीं मिली या जिनके पास अनुभव कम है या वे अपराधी हैं, उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. दक्षिण बिहार की पूरी तरह से मंत्रिमंडल विस्तार में अनदेखी की गई है.'
Caste balance is not maintained. Around 50% of BJP candidates of upper caste won polls but none were appointed as Deputy CM. Those who didn't win or have less experience or are criminals are included in the cabinet. South Bihar is completely ignored: BJP MLA Gyanendra Singh Gyanu pic.twitter.com/xSUvn566Np
— ANI (@ANI) February 9, 2021
इससे पहले ज्ञानू ने कहा कि अगड़ी जाति का कैबिनेट विस्तार में ख्याल नहीं रखा जा रहा है. बिहार प्रदेश से लेकर केंद्र तक कुछ खास जाति के लोगों का प्रभाव इस पार्टी पर है. वैश्य और यादव को तहजीब दी जा रही है. ज्ञानू ने कहा कि बीजेपी में नाराज 12 से 13 विधायक उनके संपर्क में हैं. गौरतलब है कि बिहार में आखिरकार मंगलवार को नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. इस दौरान कुल 17 मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने वालों में भाजपा के 9 तथा जेडीयू के 8 लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar: कैबिनेट विस्तार से पहले BJP में विरोध, ज्ञानेंद्र सिंह बोले-12 नाराज MLA संपर्क में हैं
भाजपा ने जहां नए और युवा चेहरों को तरजीह दी है. वहीं, जेडीयू ने अनुभवी और युवा लोगों पर तालमेल बैठाने की कोशिश की है. जेडीयू ने जहां मुस्लिम चेहरे के रूप में बहुजन समाज पार्टी से आए जमां खान को मंत्री बनाया वहीं भाजपा ने अपने मुस्लिम चेहरा शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाया है.भाजपा की ओर से शाहनवाज हुसैन के अलावा सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन झा, प्रमोद कुमार, जनक राम, नारायण प्रसाद, नितिन नवीन, नीरज सिंह बबलू को मंत्री बनाया गया है.
इधर, जेडीयू की ओर से पूर्व मंत्री श्रवण कुमार को एक बार फिर मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी भी नीतीश के सहयोगी के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल हुए. निर्दलीय सुमित कुमार सिंह, जयंत राज और सुनील कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. जानकारी के अनुसार, अब बिहार में कुल मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है. साथ ही सभी मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-Bihar में विभागों का हुआ बंटवारा, शाहनवाज को मिला ये अहम विभाग, जानें किसे क्या मिला