Bihar: कैबिनेट विस्तार से पहले BJP में विरोध, ज्ञानेंद्र सिंह बोले-12 नाराज MLA संपर्क में हैं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar845033

Bihar: कैबिनेट विस्तार से पहले BJP में विरोध, ज्ञानेंद्र सिंह बोले-12 नाराज MLA संपर्क में हैं

Bihar Cabinet Expansion  Update: ज्ञानू ने कहा कि अगड़ी जाति का कैबिनेट विस्तार में ख्याल नहीं रखा जा रहा है. बिहार प्रदेश से लेकर केंद्र तक कुछ खास जाति के लोगों का प्रभाव इस पार्टी पर है. 

कैबिनेट विस्तार से पहले BJP में विरोध. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: Bihar Cabinet Expansion बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना. उन्होंने बिहार सरकार के बीजेपी कोटे से बने मंत्रियों को कम अनुभवी बताया है. ज्ञानू ने कहा कि अगड़ी जाति का कैबिनेट विस्तार में ख्याल नहीं रखा जा रहा है. बिहार प्रदेश से लेकर केंद्र तक कुछ खास जाति के लोगों का प्रभाव इस पार्टी पर है. वैश्य और यादव को तहजीब दी जा रही है. ज्ञानू ने कहा कि बीजेपी में नाराज 12 से 13 विधायक उनके संपर्क में हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar Cabinet Minister list: नीतीश कैबिनेट में शामिल होंगे शाहनवाज हुसैन! मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

दरअसल, बिहार में आज करीब तीन महीने बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपने कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि नए मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह दोपहर साढ़े बारह बजे राजभवन में आयोजित किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, कुल 17 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसमें बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू कोटे से 8 नेताओं के नाम मंत्री पद के लिए शामिल हैं.

   वहीं, जिन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है उसमें बीजेपी से

  • प्रमोद कुमार
  • आलोक रंजन  
  • नितिन नवीन
  • नीरज बबलू
  • नरायण साह
  • शहनवाज हुसैन
  • सुभाष सिंह
  • सम्राट चौधरी
  • जनक राम (अभी MLA, MLC नही है पूर्व में गोपालगंज के सांसद रहे हैं)  का नाम शामिल है. जबकि जेडीयू  से
  • श्रवण कुमार, 
  • संजय झा,
  • जयंत राज,
  • मदन सहनी 
  • बसपा से जदयू में शामिल हुए जमा खान भी बनेंगे मंत्री.
  • सुमित सिंह
  • लेशी सिंह
  • सुनील कुमार

   ये भी पढ़ें-Bihar Cabinet Expansion Live: नीतीश कुमार सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज, यहां देखें संभावित मंत्रियों की LIST