Bihar Cabinet Expansion Update: ज्ञानू ने कहा कि अगड़ी जाति का कैबिनेट विस्तार में ख्याल नहीं रखा जा रहा है. बिहार प्रदेश से लेकर केंद्र तक कुछ खास जाति के लोगों का प्रभाव इस पार्टी पर है.
Trending Photos
Patna: Bihar Cabinet Expansion बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना. उन्होंने बिहार सरकार के बीजेपी कोटे से बने मंत्रियों को कम अनुभवी बताया है. ज्ञानू ने कहा कि अगड़ी जाति का कैबिनेट विस्तार में ख्याल नहीं रखा जा रहा है. बिहार प्रदेश से लेकर केंद्र तक कुछ खास जाति के लोगों का प्रभाव इस पार्टी पर है. वैश्य और यादव को तहजीब दी जा रही है. ज्ञानू ने कहा कि बीजेपी में नाराज 12 से 13 विधायक उनके संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar Cabinet Minister list: नीतीश कैबिनेट में शामिल होंगे शाहनवाज हुसैन! मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
दरअसल, बिहार में आज करीब तीन महीने बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपने कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि नए मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह दोपहर साढ़े बारह बजे राजभवन में आयोजित किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, कुल 17 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसमें बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू कोटे से 8 नेताओं के नाम मंत्री पद के लिए शामिल हैं.
वहीं, जिन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है उसमें बीजेपी से