बिहार कांग्रेस ने चली पहली चुनावी चाल, महागठबंधन में 80 सीटों पर ठोंका दावा
Advertisement

बिहार कांग्रेस ने चली पहली चुनावी चाल, महागठबंधन में 80 सीटों पर ठोंका दावा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कम से कम 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पिछली बार आरजेडी 101 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और हम 41 सीटों पर. इसबार हम 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

बिहार कांग्रेस ने चली पहली चुनावी चाल, महागठबंधन में 80 सीटों पर ठोंका दावा.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने चुनावी रणनीति अपनाते हुए सबसे पहले सीटों का दावा ठोंक दिया है. कांग्रेस ने महागठबंधन की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा ठोंक दिया है और इस जानकारी को सार्वजनिक भी कर दिया है. इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कम से कम 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पिछली बार आरजेडी 101 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और हम 41 सीटों पर. इसबार हम 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने ईशारों-ईशारों में आरजेडी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में दलों को एकजुट रखना बड़ी पार्टी की जिम्मेवारी है. अगर गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी छोटे दलों को एक साथ नहीं रख पाएगी तो नुकसान सबका होगा.

बता दें कि सदानंद सिंह कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता हैं. इससे पहले बिहार कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों कांग्रेस आलाकमान ने बिहार कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाई थी. दरअसल, कांग्रेस के जिलास्तर के नेताओं को जो जिम्मेदारी मिली थी, उन्होंने वह दिया टास्क पूरा नहीं किया था.

खैर, कांग्रेस ने महागठबंधन में 80 सीटों पर दावा ठोंक दिया है. अब देखना यह है कि क्या आरजेडी और अन्य घटक दल इस बात पर सहमति देते हैं.