महिला एएसआई गिरफ्तार, केस दर्ज नहीं करने के हुई थी डील
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar409916

महिला एएसआई गिरफ्तार, केस दर्ज नहीं करने के हुई थी डील

बिहार स्थित वैशाली जिले में एक महिला एएसआई द्वारा घुस लेने की आरोप में उसे निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है. 

वैशाली में महिला एएसआई को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. (प्रतीकात्मक फोटो)

वैशालीः बिहार स्थित वैशाली जिले में एक महिला एएसआई द्वारा घुस लेने की आरोप में उसे निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि महिला एएसआई ने अपने थाना क्षेत्र मं हुए सड़क हादसे में केस दर्ज नहीं करने की डील की थी. इसके लिए उसने 25 हजार रुपये घूस मांगी थी. लेकिन पीड़ित ने इस डील का वीडियो बना लिया और एसपी को दिखा दिया.

एसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए महिला एएसआई को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. यह घटना वैशाली के सदर थाना क्षेत्र की हैं. एएसआई विरानीका किंडो को पुलिस ने शु्क्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से रिश्वत के 20 हजार रुपये भी बरामद किये गए. अब उसे मुजफ्फरपुर की निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने मामले में कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया है.

बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र में बीते 12 जून को एक सड़क हादसा हुआ था. इस मामले में केस दर्ज करने को लेकर महिला एएसआई ने 25 रुपये रिश्वत लेने की डील की. लेकिन इस डील की पीड़ित ने वीडियो बना लिया. वीडियो को उसने एसपी को दिखा दिया. जिसके बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है.