बिहार स्थित वैशाली जिले में एक महिला एएसआई द्वारा घुस लेने की आरोप में उसे निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
Trending Photos
वैशालीः बिहार स्थित वैशाली जिले में एक महिला एएसआई द्वारा घुस लेने की आरोप में उसे निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि महिला एएसआई ने अपने थाना क्षेत्र मं हुए सड़क हादसे में केस दर्ज नहीं करने की डील की थी. इसके लिए उसने 25 हजार रुपये घूस मांगी थी. लेकिन पीड़ित ने इस डील का वीडियो बना लिया और एसपी को दिखा दिया.
एसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए महिला एएसआई को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. यह घटना वैशाली के सदर थाना क्षेत्र की हैं. एएसआई विरानीका किंडो को पुलिस ने शु्क्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से रिश्वत के 20 हजार रुपये भी बरामद किये गए. अब उसे मुजफ्फरपुर की निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा.
एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने मामले में कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया है.
बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र में बीते 12 जून को एक सड़क हादसा हुआ था. इस मामले में केस दर्ज करने को लेकर महिला एएसआई ने 25 रुपये रिश्वत लेने की डील की. लेकिन इस डील की पीड़ित ने वीडियो बना लिया. वीडियो को उसने एसपी को दिखा दिया. जिसके बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है.