Bihar में अपराधियों का तांडव जारी, BJP नेता की निर्मम तरीके से की हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar874220

Bihar में अपराधियों का तांडव जारी, BJP नेता की निर्मम तरीके से की हत्या

Bihar Crime News: एसएचओ राजेश रंजन ने कहा, 'राजेश सिंह अस्थमा (Asthama) के मरीज थे और हमलावरों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पता था. प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि हमलावरों ने उनका गला दबाकर उनका दम घोंट दिया.'

बिहार के मुजफ्फरपुर में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में शनिवार को BJP के एक कार्यकर्ता को उसके पैतृक घर के अंदर मृत पाया गया. बोचहा पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि उंसार गांव में घटना सुबह 9 बजे के आसपास सामने आई, जब पीड़ित सचिदानंद सिंह के घर उनका नौकर पहुंचा. उन्होंने पाया कि सचिदानंद सिंह बिस्तर पर पड़े थे और उनके दोनों हाथ, मुंह और नाक कपड़े से बंधे थे.

बोचहा थाने के एसएचओ राजेश रंजन ने कहा, 'घरेलू नौकर ने ग्राम प्रधान (मुखिया) को उस घटना के बारे में सूचित किया, जिन्होंने बाद में हमें इस घटना के बारे में बताया. रंजन ने कहा, 'हमने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है. सिंह अस्थमा (Asthama) के मरीज थे और हमलावरों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पता था. प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि हमलावरों ने उनका गला दबाकर उनका दम घोंट दिया.'

SHO ने 2 मार्च को मुंबई से लौटे सिंह अपने घर में अकेले रह रहे थे. उनकी तीन विवाहित बेटियां हैं. राजेश रंजन ने कहा कि जांच के दौरान, डकैती के कोण को खारिज कर दिया गया है, क्योंकि कुछ भी गायब नहीं हुआ है. अधिकारी ने कहा, 'हम एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को अपराध स्थल की गहन जांच के लिए लेकर आए हैं.'

(इनपुट-आईएएनएस)