मुंगेर AK-47 मामलाः भारी मात्रा में कारतूस के साथ सरफराज का भांजा गिरफ्तार
Advertisement

मुंगेर AK-47 मामलाः भारी मात्रा में कारतूस के साथ सरफराज का भांजा गिरफ्तार

बिहार के मुंगेर जिले में अवैध हथियार और कारतूस बरामद होने का सिलसिला जारी है. पुलिस ने शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक घर से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं. 

मुंगेर में फिर हथियार और कारतूस बरामद किया गया है.

मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले में अवैध हथियार और कारतूस बरामद होने का सिलसिला जारी है. पुलिस ने शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक घर से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है.

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने यहां शनिवार को बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आईटीसी कलोनी, शंकरपुर के एक घर में छापेमारी करने पहुंची. पुलिस ने पूरे घर की घेराबंदी कर दी, इस दौरान पुलिस को देख आरोपी घर के पीछे से भागने की कोशिश करने लगा, जिसे दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति सरफराज आलम की निशानदेही पर उस घर से पुलिस ने विभिन्न प्रकार की 438 गोलियां बरामद की. सरफराज कुख्यात हथियार तस्कर मंजर आलम उर्फ मंजी का भांजा बताया जा रहा है. वह पहले भी हथियार तस्करी के मामले में सक्रिय रहा है.

एसपी के मुताबिक, सरफराज पहले भी अपने मामा के साथ हथियार तस्करी में दिल्ली की तिहाड़ जेल जा चुका है.

पुलिस ने मुंगेर से पिछले ढाई महीने के दौरान 21 अवैध एके-47 राइफल बरामद कर चुकी है. इस मामले में अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

दो दिन पहले ही मुंगेर पुलिस कप्तान बाबूराम ने बताया था कि एके-47 के खरीददार औरंगाबाद दाउदनगर निवासी चंद्रशेखर आजाद और राहुल सिंह की गिरफ्तारी का न्यायालय ने वारंट जारी कर दिया है. जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इसके बाद भी दोनों गिरफ्तार नहीं होते हैं, तो पुलिस जल्द न्यायालय से कुर्की-जब्ती के लिए आदेश प्राप्त करेगी.