पटना में अपराधी दे रहे है प्रशासन को खुली 'चुनौती', कैश वैन से 9 लाख लूटकर हुए फरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar869204

पटना में अपराधी दे रहे है प्रशासन को खुली 'चुनौती', कैश वैन से 9 लाख लूटकर हुए फरार

Patna news: प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तीन की संख्या में अपराधी आए थे. तभी, अचानक से एक अपराधी गार्ड के बैग को छिनने लगा. तब तक गोली चल गई और गार्ड गिर गया. मौके से अपराधी गार्ड का बैग लेकर फरार हो गया.

कैश वैन से 9 लाख लूटकर अपराधी हुए फरार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी आए दिन अपने गोलियों से पटनावासियों को थर्रा रहे हैं. ताजा मामला एसके पूरी थाना अंतर्गत भीड़भाड़ इलाके वाले अल्पना मार्केट का है. यहां तीन की संख्या में आए अज्ञात बाइक सवारों ने हथियार के बल पर कैश वैन से गार्ड को गोली मारकर नौ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. हालांकि, अपराधी राइफल को फेंकते हुए बाइक पर सवार होकर चलते बने.

अपरधियों की गोली से गार्ड घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंचे सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि तीन की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. साथ ही कैश वैन से नौ लाख रुपए की रकम लूट हुई है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही लूट मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

वहीं, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तीन की संख्या में अपराधी आए थे. तभी, अचानक से एक अपराधी गार्ड के बैग को छिनने लगा. तब तक गोली चल गई और गार्ड गिर गया. मौके से अपराधी गार्ड का बैग लेकर फरार हो गया.

इधर, आपराधिक घटनाओ में हो रहे बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर पटना के SSP उपेंद्र शर्मा ने बताया कि राजधानी के लगभग 140 क्विक मोबाइल को इधर से उधर कर दिया गया है. उनका कहना है कि लगातार क्राइम मीटिंग हो रही है. गश्ती के लिए निर्देश दिया जा रहा है. लेकिन पुलिस के इन तमाम कार्यों और वादों के बावजूद भी अपराध में कमी न होना पटना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है.