अशोक घोष ने कहा कि जब तक हवाओं का बहाव ठीक नहीं होगा तब तक ऐसे ही हालात रहेंगे. वहीं, उन्होंने पटना की स्थिति दिल्ली से बेहतर रहने पर संतोष भी जताया है.
Trending Photos
पटना: बिहार की राजधानी पटना में एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) का ग्राफ लगातार बढ़-घट रहा है. शुक्रवार को पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 345 रहा, जो गुरुवार की अपेक्षा थोड़ा बेहतर था. गुरुवार को पटना का एक्यूआई 397 था. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन अशोक घोष ने कहा है कि पूरे ठंड एयर पॉल्यूशन की स्थिती ऐसी ही बनी रहेगी.
अशोक घोष ने कहा कि जब तक हवाओं का बहाव ठीक नहीं होगा तब तक ऐसे ही हालात रहेंगे. वहीं, उन्होंने पटना की स्थिति दिल्ली से बेहतर रहने पर संतोष भी जताया है.
अशोक घोष ने कहा है कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कई उपाय भी किये जा रहे हैं. पटना में एक्यूआई मापने के लिए केवल एक मशीन ही लगी है, जिसके आधार पर पूरे पटना की आबोहवा नहीं मापी जा सकती है. वहीं, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन ने अस्थमा पीड़ित मरीजों को साधारण की जगह खास तरह के मास्क लगाने की अपील की है. ये मास्क पीएम 2 डस्ट को रोकने में कारगर होता है.
बिहार की राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का ग्राफ लगातार बना हुआ है. दीपावली के बाद से पटना का एक्यूआई 400 के आसपास रह रहा है, जो कि काफी खराब माना जाता है. शुक्रवार को इसका स्तर 345 पर पहुंच गया है. वहीं, पीएम 2.5 का स्तर भी बेहद खराब है. इसका सीधा असर बच्चों और उम्रदराज लोगों पर देखा जा रहा है.
गुरुवार की बात करें तो पटना के एक्यूआई 397 रहा वहीं, पीएम-2 164 दर्ज किया गया. यह मानक से लगभग तीन गुणा ज्यादा है. सीओ 1.74 रहा जो मैक्सिमम लिमिटेशन के बेहद करीब था. जबकि एनओ-2 64.8 रहा जो मैक्सिमम लिमिटेशन से केवल 16 प्वाईंट कम था. पटना की ही तरह मुजफ्फरपुर शहर की आबोहवा बेहद खराब हो चुकी है. मुजफ्फरपुर का एक्यूआई गुरुवार को 326 रहा.