दिलचस्प बात यह है कि बिहार अब मछली उत्पादन में देशभर में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि फसल नुकसान और पशुओं के प्रबंधन को देखने के लिए छपरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी किया गया है.
Trending Photos
पटना: बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने वर्चुअल माध्यम से बिहार के 6 पशुशाला सह कार्यालय भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मत्स्यपालन में बिहार आत्मनिर्भर हो रहा है. क़ृषि रोड मैप के बाद उत्पादन और भी ज्यादा बढ़ा है. संभावनाएं भी काफी बढ़ गई हैं.
उन्होंने कहा कि मछुआरों के लिए विकास का काम हो रहा है. मत्स्य को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं लागू की जा रही हैं. प्रेम कुमार ने यह भी जानकारी दी है कि मछुआरा भाईयों के लिए 317 योजनाओं का उद्धघाटन बहुत जल्द होने जा रहा है.
दिलचस्प बात यह है कि बिहार अब मछली उत्पादन में देशभर में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि फसल नुकसान और पशुओं के प्रबंधन को देखने के लिए छपरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी किया गया है.
बता दें बिहार में बाढ़ की वजह से कृषि उत्पादों का नुकसान भी काफी हो गया है. लेकिन सरकार उन सब तक फसल बीमा योजना और कृषि इनपुट सब्सिडी के जरिए क्षतिपूर्ति की राशि पहुंचा देगी.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसान भाईयों व अन्य प्राइमरी सेक्टर के लिए मुस्तैद है. सबको उचित लाभ मिलेगा.