Bihar में 8 मार्च से शुरू होगा प्रवेशोत्सव अभियान, विभाग ने दिया नारा-खुशबू है हर फूल में,हर बच्चा स्कूल में
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar859067

Bihar में 8 मार्च से शुरू होगा प्रवेशोत्सव अभियान, विभाग ने दिया नारा-खुशबू है हर फूल में,हर बच्चा स्कूल में

Bihar Samachar: शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को चिट्ठी लिखकर अभियान की सफलता सुनिश्चित करने की ताकीद की है.

8 मार्च से स्कूलों में शुरू होगा प्रवेशोत्सव अभियान.

Patna: बिहार सरकार 8 मार्च से बड़े पैमाने पर स्कूलों में दाखिले के लिए अभियान शुरू करने जा रही है. मकसद है कि एक भी स्कूल जाने लायक बच्चे दाखिले के दौरान वंचित नहीं रहें. इसी मकसद से 8 मार्च से 20 मार्च तक जो अभियान चलाया जाएगा उसे नाम दिया गया है 'प्रवेशोत्सव'.

शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को चिट्ठी लिखकर अभियान की सफलता सुनिश्चित करने की ताकीद की है. सरकार ने दाखिला सुनिश्चित कराने के लिए तमाम तरह के दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. 'प्रवेशोत्सव' अभियान की सफलता के लिए बड़े स्तर पर प्रचार के लिए इस्तेमाल होने वाले माध्यमों का भी सहारा लिया जाएगा.

होर्डिंग, बैनर, स्टीकर के जरिए 'प्रवेशोत्सव' अभियान को कामयाब बनाने की कोशिश होगी. शिक्षा विभाग ने 'प्रवेशोत्सव' अभियान की सफलता के लिए एक पंचलाइन भी बनायी है जिसे नाम दिया गया है 'खुशबू है हर फूल में, हर बच्चा स्कूल में'. कला जत्था के जरिए भी अभिभावकों से बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने की अपील की जाएगी.

कला जत्था में शामिल होने वाले कलाकारों,वाहन, खानपान के लिए रूपए का इंतजाम शिक्षा विभाग से कर दिया गया है. इसके अलावा स्कूल स्तर, संकुल स्तर, प्रखंड और जिला स्तर पर भी 'प्रवेशोत्सव' को लेकर आयोजन होगा. शिक्षा विभाग ने राज्यभर में काम करने वाले शिक्षक, जीविका दीदी, टोला सेवक और तालिमी मरकज को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के निर्देश दिए हैं.