Bihar Weather Update: चक्रवाती हवा का प्रकोप हुआ खत्म, 48 घंटों तक तापमान 34 से 36 डिग्री रहने का अनुमान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar870464

Bihar Weather Update: चक्रवाती हवा का प्रकोप हुआ खत्म, 48 घंटों तक तापमान 34 से 36 डिग्री रहने का अनुमान

Bihar Weather Samachar: राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा. 

बिहार में चक्रवाती हवा का प्रकोप हुआ खत्म (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: Bihar Weather Update पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर बने चक्रवातीय हवा के क्षेत्र का जो प्रभाव बिहार पर था, वह रविवार की दोपहर के बाद खत्म हो गया. हालांकि, पहले से बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) के प्रभाव की वजह से रविवार को बिहार के दक्षिण-पूर्व भागों की एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई. जबकि, अधिकांश भागों में बादल छाए रहे.

वहीं, राजधानी पटना (Patna Weather) में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा. फिलहाल, बिहार के ऊपर या आसपास कोई मौसमीय सिस्टम नहीं है. अगले 48 घंटों तक दिन का तापमान 34 से 36 डिग्री रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: औरंगाबाद-गया में अलर्ट जारी, आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना

बता दें कि इससे पहले शनिवार को मौसम विभाग ने बिहार के कुछ हिस्सों में तेज आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि जिले के कुछ स्थानों पर मौसम खराब होगा.आसमान में बादल छाएंगे. 30- 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलेगी.

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आम लोग से कहा था कि मौसम खराब होने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें- पटना में अगले दो दिनों का अलर्ट जारी, आंधी तूफान के साथ हो सकती है हल्की बारिश