Liquor smuglling: चेक पोस्ट पर जांच के दौरान मिली शराब की 38 बोतलें, तस्कर को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1202909

Liquor smuglling: चेक पोस्ट पर जांच के दौरान मिली शराब की 38 बोतलें, तस्कर को किया गिरफ्तार

Liquor Smuggling: झारखंड के देवघर के करीब दर्दमारा चेक पोस्ट पर ब्रेथ एनालिसीस एवं वाहन जांच के दौरान एक शराब विक्रेता बाईक सवार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

(फाइल फोटो)

बांका: Liquor smuglling: बांका में लगाताक शराब तस्करी को विफल बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों के द्वारा जांच जारी है. वहीं बांका के चांदन थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड बॉर्डर के पास झारखंड के देवघर के करीब दर्दमारा चेक पोस्ट पर ब्रेथ एनालिसीस एवं वाहन जांच के दौरान एक शराब विक्रेता बाईक सवार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 38 बोतल 375ml का विदेशी शराब बरामद की गई है. जिसकी कुल मात्रा 14.350 लीटर बताई जा रही है.

38 बोतल की बरामद
यह पूरा मामला बांका के चांदन थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड बॉर्डर का है. जो झारखंड के देवघर के करीब दर्द मारा चेक पोस्ट लगातार पुलिस के द्वारा आने जाने वाले लोगों की जांच की जा रही थी. वहां पर लोगों की ब्रेथ एनालिसीस एवं वाहन जांच भी की जा रही थी. उसी दौरान एक बाइक सवार शख्स की जांच में 38 बोतले बरामद की गई. तस्कर का नाम देबु कुमार बताया जा रहा है. उसके पास 375 ml विदेशी शराब बरामद की गई है जो 14.350 लीटर है. साथ ही बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.  

11 लोगों को किया गिरफ्तार
इसके अलावा सर्वर ड्रीवेन ब्रेथ एनालिसिस में 11 लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति में गौरव शुक्ला भागलपु, सूरत गौर भागलपुर, स्नेहिल कुमार जैन भागलपुर,आशू कुमार भागलपुर,  राजेश कुमार दास शेखपुरा टांड़, बांका ,पितांबर दास चांदन, अजय कुमार कटोरिया, गुलाबी यादव कटोरिया, राजदीप मुंगेर राजदेव, राय चंदन विजय कुमार मंडल उर्फ धर्मेंद्र मंडल भागलपुर को गिरफ्तार किया गया . 

जांच में कई अधिकारी रहे मौजूद
छापेमारी का नेतृत्व अरुण कुमार मिश्रा उत्पाद अधीक्षक निषेध बांका ने किया. इसके साथ में निरीक्षक मध्य निषेध मनोज कुमार एवं अवर निरीक्षक में उमेश चंद्र राय और प्रभात कुमार झा भी शामिल रहे. 

ये भी पढ़िये: Jamui sadar hospital: जमुई विधायक ने की सदर अस्पताल की जांच, ड्यूटी से नदारत रहे डॉक्टर और कर्मी, सामने आई अस्पताल की कमियां

(Report-Birendra banka)

Trending news