AAI Recruitment 2022: एएआई में योग्य उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, इच्छुक लोग करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1216725

AAI Recruitment 2022: एएआई में योग्य उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, इच्छुक लोग करें अप्लाई

एएआई में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से भौतिकी और गणित के साथ B.Sc होना जरूरी है. इसके साथ ही किसी भी ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इतना ही नहीं उम्मीदवार के पास 10+2 मानक के स्तर की बोली जाने वाली और लिखित अंग्रेजी दोनों में न्यूनतम प्रवीणता होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें इस जॉब के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए.

AAI Recruitment 2022: एएआई में योग्य उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, इच्छुक लोग करें अप्लाई

पटनाः एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI Recruitment 2022) ने जूनियर एक्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. देश भर में नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए यह सुनहरा मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एयरपोर्ट अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्च कर इस जॉब से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. एएआई के अनुसार आवेदन प्रकिया के तहत कुल 400 पदों को भरा जाना है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी. 

उम्मीदवारों की क्या है योग्ता और आयु सीमा
एएआई में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से भौतिकी और गणित के साथ B.Sc होना जरूरी है. इसके साथ ही किसी भी ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इतना ही नहीं उम्मीदवार के पास 10+2 मानक के स्तर की बोली जाने वाली और लिखित अंग्रेजी दोनों में न्यूनतम प्रवीणता होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें इस जॉब के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए.

14 जुलाई तक उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई 
एएआई के अनुसार 400 पदों के लिए भर्ती निकली है. अलग-अलग वर्ग में इन भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी है और 14 जुलाई तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार 15 जून से लेकर 14 जुलाई के बीच में कभी भी अप्लाई कर सकते है. 14 जुलाई के बाद किसी का आवेदन नहीं हो पाएगा. 

किस पद पर कितनी भर्ती, कैसे होगा चयन
एएआई के अनुसार 400 पदों पर होने वाली इस भर्ती में जेनरल कैटगरी के लिए 163 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 108 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 40 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 59 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 30 पद शामिल हैं. जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

क्या रहेगा आवेदन शुल्क और कितनी होगी सैलरी 
एएआई के मुताबिक आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को इसके लिए 1000 रुपये देने होंगे. सैलरी की बात करें तो जूनियर एक्जीक्यूटिव (ई -1): रुपये 40000-3%-140000 दिया जाएगा.

ये भी पढ़िए - Petrol Diesel Price Today:पेट्रोल डीजल के दामों में दी लोगों को राहत, जानें बिहार में लेटेस्ट रेट

Trending news