बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय से दिल दहवलाने वाली खबर सामने आ रही है. बेगूसराय में घर के पास सड़क किनारे खेल रहे 7 वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार बाइक सवार ने कुचल दिया. जिसके वजह से बच्चे की मौत हो गई. यह घटना बेगूसराय के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला गांव की बताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रास्ते में ही तोड़ दिया दम 
मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश ठाकुर का 7 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार घर के पास सड़क किनारे खेल रहा था. तभी तेज रफ्तार बाइक चला रहा नाबालिग लड़के ने सत्यम को ठोकर मार दी. जिसमें सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में परिजनों ने बच्चे को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय से जा रहे थे. तभी उसकी मौत हो गई. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई और मासूम बच्चें ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 


यह भी पढ़े- बिहार में लागू होगा धर्मांतरण विरोधी कानून? नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब


परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल 
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्चे की मौत से घर में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. मासूम बच्चे के परिजनों ने बताया कि सड़क किनारे खेलने के दौरान नाबालिग बाइक सवार लड़के ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. 


(Report-Rajiv Kumar)


यह भी पढ़े- Bihar: तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों पर कसेगा शिकंजा, सड़कों पर लगाया जाएगा स्पीड इंटरसेप्टर