बेगुसराय : बेगूसराय से एक दिल दहला देनेवाली खबर सामने आ रही है. जहां एक 5 साल के मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि स्नान करने के दौरान मासूम बच्चा नदी में डूब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला डंडारी थाना क्षेत्र के कामोचक हरदिया गांव की है. मृतक मासूम बच्चे की पहचान कामोचक हरदिया गांव के रहने वाले झगरू सदा का 5 वर्षीय पुत्र सोमराज कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि गांव के ही बगल में मोइन नदी बहती है. उसी मोइन नदी में स्नान करने के लिए वह बच्चा गया था.  उसी दौरान पैर फिसल जाने से मासूम बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. वहां पर मौजूद लोगों ने डूबते हुए मासूम बच्चे को देखा तो बचाने की खूब कोशिश की लेकिन मासूम बच्चे को बचा नहीं सके. 


ये भी पढ़ें- निरहुआ ने ढहाया सपा का किला, आजमगढ़ से भाजपा की दर्ज कराई जीत


पानी में डूबने से उस मासूम की मौत हो गई. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद उस मासूम बच्चे के शव को नदी के पानी से बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं डंडारी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. 


बेगूसराय में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर मोटरसाइकिल गैरेज में घुसा


बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना अंतर्गत तारा अड्डा के समीप तेघड़ा की ओर से आ रही सफेद बालू लदे ट्रैक्टर वाहन के द्वारा रिक्शे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल गैरेज में घुस गया. जिससे वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. मोटरसाइकिल गैरेज के मालिक मोहम्मद अमन ने बताया की हम काम में व्यस्त थे तभी अचानक दुकान में गाड़ी घुस जाने से डर का माहौल बन गया.


हजारों रुपए की क्षति इस घटना में हुई है. हालांकि किसी को कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है पर दुकान का लगभग 50 हज़ार का नुकसान हो गया हैं. वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही फुलबरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है.