Bihar Panchayat Chunav: नामांकन करने पहुंची महिला ने देवर से की शादी, हक्के-बक्के रह गए लोग
घोसी प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के दहड़पुर गांव निवासी रेखा देवी सोमवार को प्रखंड परिसर में वार्ड सदस्य के लिए नामांकन करने पहुंची थी. इस दौरान उक्त महिला ने वहां मौजूद भीड़ के सामने अपने देवर के साथ शादी रचा ली.
Jehanabad: बिहार के पंचायत चुनाव में एक से एक नजारे देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में जहानाबाद जिले में दूसरे चरण में होने वाले नामांकन के आखिरी दिन घोसी प्रखंड में एक ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिला, जिसे देख सुन वहां मौजूद लोग हतप्रभ रह गए.
दरअसल, घोसी प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के दहड़पुर गांव निवासी रेखा देवी सोमवार को प्रखंड परिसर में वार्ड सदस्य के लिए नामांकन करने पहुंची थी. इस दौरान उक्त महिला ने वहां मौजूद भीड़ के सामने अपने देवर के साथ शादी रचा ली.
ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव में कल का दिन बेहद खास, उम्मीदवारों की नजरें टिकी
महिला के अपने देवर से शादी रचाई है, ये खबर देखते ही देखते कानों कान पूरे इलाके में फैल गई. इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घोसी प्रखंड मुख्यालय में जमा होने लगे. महिला के पति की दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है और महिला विधवा थी.
भारी भीड़ के समक्ष देवर ने महिला से की शादी
महिला रेखा देवी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा वार्ड सदस्य में चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया गया, जिसके बाद वह नामांकन कराने घोसी प्रखंड परिसर पहुंची थी. इसी परिसर में भारी भीड़ के समक्ष उसके देवर ने महिला से शादी रचा ली.
शादी को लेकर ग्रामीणों में खुशी
नामांकन के बाद जहां एक ओर प्रत्याशी को आम लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया, वहीं देवर ने विधवा भाभी को वरमाला पहनाते हुए मांग में सिंदूर भर दिया और उसे अपनी पत्नी बनाकर नए जीवन की शुरुआत की. इधर, रेखा ने बताया कि इस शादी से वह काफी खुश हैं और आज से नए जीवन की शुरुआत कर रही हैं. लड़के पिता विरेंद्र प्रसाद के साथ-साथ ग्रामीण सुनीता देवी सहित गांववासी काफी खुश हैं.
(इनपुट- मुकेश कुमार)