Bihar Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव में कल का दिन बेहद खास, उम्‍मीदवारों की नजरें टिकी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar984505

Bihar Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव में कल का दिन बेहद खास, उम्‍मीदवारों की नजरें टिकी

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) का बिगुल बज चुका है. इसी कड़ी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के उम्‍मीदवारों के बीच कल चुनाव चिह्न दिया जाएगा. 

पंचायत चुनाव में कल का दिन बेहद खास, (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) का बिगुल बज चुका है. इसी कड़ी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के उम्‍मीदवारों के बीच कल चुनाव चिह्न दिया जाएगा. जिसके बाद संबंधित क्षेत्राें में प्रचार अभियान शुरू हो जाएगा. बता दें कि दूसरे चरण के मतदान के लिए लिए शनिवार तक कुल 23,161 पदों की तुलना में 41,5,18 पर्चे भरे गए हैं. 13 सितंबर को पर्चा भरने की आखिरी तारीख है. 

अभी तक दूसरे चरण वाले 34 जिलों के 48 प्रखंडों में नामांकन करने वालों में पुरुष उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है. इसके अलावा 20, 826 पुरुष और 20692 महिलाओं ने पर्चा दाखिल किया है. सर्वाधिक 24150 पर्चे ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए भरे गए हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Panchayat Elections 2021: EC ने मंत्री-विधायकों के जिलों के दौरे पर लगाई रोक, उल्लंघन करने पर होगी ये बड़ी कार्रवाई

 

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश सिन्हा ने कहा कि दूसरे चरण में  जिला परिषद सदस्य पद के लिए 622 नामांकन, पंचायत समिति सदस्य के लिए 3681 पर्चे, मुखिया पद के लिए 3548 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 24150, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 2276, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 7241 पर्चे भरे गए हैं. 

ये भी पढ़ें: Bihar Panchayat Election 2021: EC का बड़ा फैसला, कहा-वोटिंग के सात दिन पहले उपलब्ध कराएं मतदाता पर्ची

बता दें कि कल दस जिलों के 12 प्रखंडों के 151 पंचायतों में 13 को नाम वापसी की आखिरी तारीख है. पहले चरण में नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं. कुल 4985 पदों के विरुद्ध  8093 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि उनकी तुलना में 7235 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, पहले चरण में 24 सितंबर को मतदान कराया जाएगा. 

 

p>

 

Trending news