सीबीआई की टीम ने इटवा गांव निवासी हृदयानंद यादव के घंटों तक छापेमारी की और फिर जांच के बाद वापस लौट गई. बता दें कि उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा में आज लालू यादव के करीबी के घर सीबीआई की टीम सुबह 8 बजे से छापेमारी कर रही थी.
Trending Photos
पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रेल मंत्री रहते जमीन लेकर लोगों को नौकरी दी, इसी के आरोप में सीबीआई की ओर से आज पटना, दिल्ली, भोपाल और गोपालगंज में 17 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी की कार्रवाई सुबह लगभग 7 बजे शुरू हुई, जो अभी तक जारी है. जिस मामले में छापेमारी हो रही है सको लेकर सीबीआई की जांच पहले से चल रही है और छापेमारी भी हो चुकी है, लेकिन ये बताया जा रहा है कि नये सबूत मिलने के बाद सीबीआई ने नए सिरे से छापेमारी की है.सीबीआई की टीम इसी छापेमारी के क्रम में इटवा गांव निवासी हृदयानंद यादव के घर पहुचीं.
आपको बता दें कि सीबीआई की टीम ने इटवा गांव निवासी हृदयानंद यादव के घंटों तक छापेमारी की और फिर जांच के बाद वापस लौट गई. बता दें कि उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा में आज लालू यादव के करीबी के घर सीबीआई की टीम सुबह 8 बजे से छापेमारी कर रही थी.
ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने RJD नेता से जुड़े 15 ठिकानों पर की छापेमारी
इटवा गांव निवासी हृदयानंद यादव के घर पहुंची सीबीआई की टीम ने घंटों तक कई कागजातों व बैंक पासबुक को खंगाला वहीं एक व्यक्ति को स्थानीय पुलिस अपने साथ लेकर गई. सीबीआई की टीम ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
जिस घर में छापेमारी की घटना को सीबीआई ने अंजाम दिया. उस घर की महिला ने छापेमारी के बाद बताया कि आज सीबीआई आई थी. बैंक पासबुक देखी पेटी बक्सा खोलकर जांच किया और वापस लौट गई. महिला ने बताया कि उससे कोई पूछताछ नहीं की गई. महिला ने इस बात की पुष्टि जरूर की कि सीबीआई उसके घर से एक आदमी को पूछताछ के लिए लेकर गई है.