पूरे बिहार में शिक्षा विभाग कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए चलाएगा बड़ा अभियान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1239255

पूरे बिहार में शिक्षा विभाग कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए चलाएगा बड़ा अभियान

बिहार में शिक्षा विभाग की तरफ से शुक्रवार को पूरे प्रदेश में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा.  बता दें कि1 जुलाई से 15 जुलाई तक 9वी में नामांकन को लेकर प्रवेश उत्सव चलेगा. बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इसकी जानकारी दी.

(फाइल फोटो)

पटना : बिहार में शिक्षा विभाग की तरफ से शुक्रवार को पूरे प्रदेश में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा.  बता दें कि1 जुलाई से 15 जुलाई तक 9वी में नामांकन को लेकर प्रवेश उत्सव चलेगा. बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इसकी जानकारी दी. इसके तहत बड़े पैमाने पर छात्रों का नामांकन होगा. साथ ही गांव-गांव घूमकर शिक्षक छात्रों के अभिभावक से मुलाकात करेंगे और छात्रों को कक्षा 9 में प्रवेश के लिए जागरूक करेंगे.

बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से प्रदेश के 9,360 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौवीं में नामांकन के लिए एक से 15 जुलाई तक यह प्रवेशोत्सव अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत आठवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके सभी छात्रों का नामांकन नौवीं कक्षा में हो यह सुनिश्चित किया जाएगा. इसको लेकर शिक्षा मंत्री विजय कुमारी चौधरी के द्वारा जारी निर्देश पर बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी संबंधित विद्यालयों में इस प्रवेशोत्सव को मनाने की तैयारी करने का आदेश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी किया था. इसी के तहत कल से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- 12 जुलाई को PM नरेंद्र मोदी आएंगे बिहार, विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में लेंगे हिस्सा

इसको लेकर यह भी प्रावधान रखा गया है कि अगर कोई छात्र पांच दिन तक अपनी कक्षा में उपस्थित नहीं रहता है तो हर सप्ताह के शनिवार को संबंधित शिक्षक बच्चे के अभिभावकों से जाकर संपर्क करेंगे और उनसे यह जानेंगे कि उनका बच्चा विद्यालय क्यों नहीं आ रहा है. इसके साथ ही शिक्षक इस बात का आग्रह भी अभिभावक से करेंगे की वह अपने बच्चे को विद्यालय भेजें. 

इसके लेकर हर महीने के तीसरे शनिवार को सभी जिलों में कैंप लगाकर शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सेवा संबंधी मामलों का निराकरण भी किया जाएगा. इस माह का पहला कैंप 18 जून को होगा. 

Trending news