इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई, 2021 सत्र में स्नातकोत्तर, स्नातक एवं अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
Trending Photos
IGNOU Admission 2021: बिहार-झारखंड के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने जुलाई, 2021 सत्र में स्नातकोत्तर, स्नातक एवं अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
अब इग्नू (IGNOU) के इन सभी कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए 23 सितंबर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है. जबकि इससे पहले आवेदन करने कि अंतिम तिथि 15 सितंबर 2021 निर्धारित की गई थी. रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IIT Recruitment 2021: झारखंड वासियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर जल्द करें Apply
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
ये भी पढ़ें- CRPF Recruitment 2021: बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां निकली बंपर वैकेंसी
बता दें कि इग्नू विभिन्न विषयों में 200 से अधिक कोर्सों का संचालन कराता है. इसके अलावा इस वर्ष इग्नू विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा संस्कृत, उर्दू, ज्योतिष, उद्यमिता में स्नातकोत्तर एवं कला प्रदर्शन में स्नातक के कई नए कार्यक्रमों की भी शुरुआत की गई है.