Indian Railway: 6 साल बाद शुरू हुई पूर्णिया के बड़हरा कोठी से बिहारीगंज तक ट्रेन सेवा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1154030

Indian Railway: 6 साल बाद शुरू हुई पूर्णिया के बड़हरा कोठी से बिहारीगंज तक ट्रेन सेवा

Indian Railway: व्यापारी से लेकर आम लोग बिहारीगंज तक ट्रेन चलने की वजह से काफी खुश हैं. स्टेशन के आसपास जमा लोगों और व्यपारियों ने बताया कि अब ट्रेन परिचालन शुरू होने से बिहारीगंज जाने में काफी सुविधा होगी.

Indian Railway: 6 साल बाद शुरू हुई पूर्णिया के बड़हरा कोठी से बिहारीगंज तक ट्रेन सेवा

Indian Railway: पूर्णिया के बड़हरा कोठी से बिहारीगंज तक 6 साल बाद शुक्रवार, 15 अप्रैल से ट्रेन सेवा शुरू कर दी गई है. 2016 के बाद से आमान परिवर्तन के कारण इस रेलखंड पर ट्रेन सेवा बाधित थी. वहीं, अब 6 साल बाद ट्रेन की सीटी बजने से इस इलाके के लोग काफी खुश हैं. शुक्रवार को 03:00 बजे जैसे ही बनमनखी से डेमू ट्रेन बड़हरा कोठी स्टेशन पहुंची और बड़हरा कोठी से 03:02 में बिहारीगंज के लिए खुली तो लोगों की खुशी का ठिकाना ना रहा. 

ट्रेन के परिचालन से इलाके के लोगों को काफी राहत 
बड़हरा कोठी के पूर्व मुखिया मुन्ना दास ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से इस इलाके के लोगों को काफी राहत मिलेगी. खासकर बड़हरा, बिहारीगंज और इस इलाके में पड़ने वाले कई गांव के लाखों लोग और व्यवसायियों को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने कहा कि 2016 से बनमनखी-बिहारीगंज रेलखंड पर ट्रेन सेवा बाधित थी. लेकिन 2019 में बनमनखी से बड़हरा कोठी तक ट्रेन सेवा शुरू हुई थी. अब बड़हरा से बिहारीगंज के बीच 6 साल बाद ट्रेन सेवा शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि इस रेलखंड पर अभी मात्र 1 जोड़ी ट्रेन चल रही है. इसको बढ़ाने की जरूरत है. साथ ही, बिहारीगंज से पूर्णिया तक सीधी ट्रेन सेवा दी जानी चाहिए, ताकि जिला मुख्यालय जाने में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. 

बता दें कि व्यापारी से लेकर आम लोग बिहारीगंज तक ट्रेन चलने की वजह से काफी खुश हैं. स्टेशन के आसपास जमा लोगों और व्यपारियों ने बताया कि अब ट्रेन परिचालन शुरू होने से बिहारीगंज जाने में काफी सुविधा होगी. इससे पहले, लोगों को बस से या अन्य साधन के माध्यम से यात्रा करनी पड़ती थी. अब लोग ट्रेन से बिहारीगंज तक सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे. अब लोग आसानी से बिहारीगंज जाकर मार्केटिंग कर सकेंगे.

(इनपुट मनोज कुमार)

Trending news