खेसारी लाल और अंतरा की जोड़ी ने इंटरनेट का पारा किया गरम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1151872

खेसारी लाल और अंतरा की जोड़ी ने इंटरनेट का पारा किया गरम

खेसारी लाल एक्ट्रेस अंतरा सिंह प्रियंका के साथ नजर आ रहे हैं. फैंस दोनों की कैमिस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं. इस गाने को खेसारी और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. गाना 'जीएमजे' के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

खेसारी लाल का भोजपुरी गाना 'हम पढ़ते बानी हो' ने मचाया धूम.

Bhojpuri Song: भोजपुरी के हिट मशीन खेसारी लाल यादव का गाना हो या फिर एक्टिंग फैंस को बेहद पसंद है. जब किसी गाने में एक्टिंग और और सिंगिंग साथ हो तो ये गाना इंटरनेट पर छा जाता है. 'हम पढ़ते बानी हो' रिलीज के बाद से ही धुंआ उड़ा रहा है. इस गाने के वीडियो में खेसारी बेहतरीन डांस करते नजर आ रहे हैं. 

म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल एक्ट्रेस अंतरा सिंह प्रियंका के साथ नजर आ रहे हैं. फैंस दोनों की कैमिस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं. इस गाने को खेसारी और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. गाना 'जीएमजे' के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के करीब 2.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. खेसारी के इस गाने को अबतक 3 करोड़ 54 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं,314k से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म 'बॉस' का गाना 'सबर कर हो' में एक्ट्रेस अर्शिया ने मचाई धूम

'हम पढ़ते बानी हो' के लिरिक्स अखिलेश कश्यप और अभय सम्राट ने लिखे हैं. वीडियो का म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है. वहीं, इसके वीडियो डायरेक्टर सुशांत सिंह और कुमार चंदन हैं. इस गाने को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और उनके डांस के दीवाने हो गये हैं. खेसारी लाल यादव अपने एक्टिंग के अलावा डांस को लेकर भी जाने जाते हैं.

Trending news