Vaishakh 2022: लोगों को पानी पिलाएं: पानी पिलाना और भोजन कराना वैसे भी बेहद ही पुण्य का काम माना जाता है. ऐसे में आप चाहे तो देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने और पुण्य कमाने के लिए इस दौरान प्यासे को पानी अवश्य पिलाएं.
Trending Photos
पटना: Vaishakh 2022: लोगों को पानी पिलाएं: पानी पिलाना और भोजन कराना वैसे भी बेहद ही पुण्य का काम माना जाता है. ऐसे में वैशाख के महीने में जब गर्मी काफी ज्यादा होती है इस दौरान प्यास काफी अधिक लगती है. ऐसे में आप चाहे तो देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने और पुण्य कमाने के लिए इस दौरान प्यासे को पानी अवश्य पिलाएं. आप चाहे तो अपने घर के बाहर या अपनी दुकान के बाहर या जहां भी मुमकिन हो वहां प्याऊ लगवा दें. कहा जाता है वैशाख के महीने में जो कोई भी व्यक्ति प्यासे को पानी पिलाता है उसे बैकुंठ धाम में स्थान मिलता है.
दान करने की बात हो रही है तो आप चाहे तो वैशाख के महीने में लोगों को पंखों का दान कर सकते हैं या फिर अन्न का दान कर सकते हैं, जूते चप्पलों का दान कर सकते हैं. पंखा दान करने से व्यक्ति के सभी पाप कट जाते हैं और पंखा दान करने के पीछे भी यही तर्क दिया जाता है कि इस महीने गर्मी काफी ज्यादा होती है. ऐसे में आप चाहे तो वैशाख के महीने में जरूरतमंदों को पंखों का दान कर सकते हैं.
इसके अलावा यदि आप अन्न का दान करते हैं तो इससे देवी देवता अवश्य प्रसन्न होते हैं. हिंदू धर्म के अनुसार अन्न दान जितना फलदाई दान और कोई नहीं होता है. ऐसे में आप अपनी यथाशक्ति के अनुसार वैशाख माह में जितना हो सके अन्न का दान अवश्य करें. इसके अलावा आप चाहे तो जरूरतमंदों को चप्पल जूतों या चरण पादुकाओं का दान कर सकते हैं. कहा जाता है कि, ऐसा करने से व्यक्ति को सभी दुख दर्द से छुटकारा मिलता है.
यह भी पढ़े- Vaishakh 2022: शुरू हो गया है वैशाख माह, जानिए इसके व्रत और त्योहार