Patna: LPG Cylinder Price: होली में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में अगर आप होली से सिलेंडर की बुकिंग करना चाहते हैं तो आप के लिए एक गुड न्यूज़ है. उपभोक्ताओं को महज 634 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर खरीदने का मौका मिल रहा है. महंगाई के इस समय में सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ग्राहकों के लिए सस्ता सिलेंडर लेकर आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हल्का और सस्ता है सिलेंडर 


इसकी सबसे ख़ास बात ये हैं कि ये हल्का और सस्ता है. इस सिलेंडर का नाम कंपोजिट सिलेंडर है. यह 14 किलो वाले सिलेंडर के मुकाबले काफी ज्यादा हल्का है. इसे एक हाथ से उठाया जा सकता है. इसकी डिजाइन को भी लोग पसंद कर रहे हैं. 


पारदर्शी है सिलेंडर 


इस सिलेंडर को लेकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पिछले दिन ही ट्वीट कर के जानकारी दी थी, इस सिलेंडर की सबसे ख़ास बात ये है कि ये पारदर्शी है. इस वजह भी सिर्फ 10 किलो है. इसी वजह से इसकी कीमत कम है. 


आसानी से ले जा सकते है इधर-उधर 


इस सिलेंडर काफी कम है. जिस वजह से इसे कहीं भी ले जाने में आसानी है. ये छोटे परिवार और बाहर रहे युवाओं के लिए अच्छा विकल्प है. इसकी कीमत  633.5 रुपये है.


हाल में हुई थी वृद्धि 


बता दें कि 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया था. गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये का बड़ा इजाफा किया था. दिल्ली में अब इसका दाम 2,012 रुपये, मुंबई में 1,963 रुपये और कोलकाता में 2,095 रुपये हो गया है.


ये भी पढ़िये:-The Kashmir Files: ब्रावो के CMD राकेश पांडे फ्री में दिखाएंगे फिल्म, बुक किया पूरा थियेटर