The Kashmir Files: ब्रावो के CMD राकेश पांडे फ्री में दिखाएंगे फिल्म, बुक किया पूरा थियेटर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1125189

The Kashmir Files: ब्रावो के CMD राकेश पांडे फ्री में दिखाएंगे फिल्म, बुक किया पूरा थियेटर

ब्रावो फार्मास्युटिकल के सीएमडी राकेश पांडे ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म युवाओं को मुफ्त में दिखाएंगे. उन्होंने 17 मार्च को मोतिहारी में 3 बजे के एक शो के लिए पूरा सिनेमा हाल बुक किया है.

The Kashmir Files: ब्रावो के CMD राकेश पांडे फ्री में दिखाएंगे फिल्म, बुक किया पूरा थियेटर

The Kashmir Files: 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म रिलीज होने के बाद से चर्चा का विषय बनी हुई है. क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक फिल्म की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म की टिकट को लेकर भी जमकर मारामारी चल रही है. इस बीच, ब्रावो फार्मास्युटिकल प्राइवेट (Bravo Pharmaceutical Private) के सीएमडी राकेश पांडे ने फिल्म को लेकर बड़ी पहल की है.

  1. फिल्म में कश्मीरी पंड़ितों के साथ हुई क्रूरता का जिक्र
  2. बिहार में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग

फिल्म दिखाने के लिए थियेटर बुक
उन्होंने ब्रॉवो फाउंडेशन की तरफ से मोतिहारी में पूरा सिनेमा हाल बुक कर युवाओं को निशुल्क फिल्म दिखाने का फैसला किया है. इसको लेकर राकेश पांडे ने कहा, '90 के दशक में कश्मीरी पंड़ितों के साथ जो क्रूरता हुई वो एक प्रकार का जिहाद है, उसके बारे में न कभी दिखाया नहीं गया और न ही कभी कोई बात हुई. आज जब उसके ऊपर एक फिल्म बनी है, तो उसका विरोध हो रहा है और साप्रंदायिकता की बात हो रही है.' 

'इस जिहाद के बारे में सबको जानना जरूरी'
राकेश पांड़े ने कहा कि रातों-रातों हिंदुओं को वहां से पलायन करना पड़ा, महिलाओं और बेटियों के ऊपर अत्याचार किया गया और तत्कालीन सत्ताधीशों ने उस वक्त आंख मूंदते हुए मुंह फेर लिया. ये सब कैसे हुआ? ये एक प्रकार का जिहाद है और इसके बारे में सबको जानना चाहिए.

फिल्म देखना क्यों जरूरी?
उन्होंने कहा कि आप इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर सकते हैं लेकिन इसे छुपा नहीं सकते हैं. इसलिए कश्मीरी पंड़ितों के दुख-दर्द को समझने के लिए फिल्म देखना और दिखाना दोनों चाहिए.

'फिल्म झूठ के ऊपर से उठाएगा पर्दा'
उन्होंने कहा, 'मैं सभी से निवेदन करता हूं कि जो लोग मोतिहारी, बिहार या फिर भारत में कहीं भी बैठे हैं वो फिल्म को देखें और दिखाएं, क्योंकि सबको सच्चाई जाननी चाहिए. फिल्म झूठ के ऊपर से पर्दा उठाएगा.'

'द कश्मीर फाइल्स हमारा दर्द'
राकेश पांडे ने कहा, 'द कश्मीर फाइल्स हमारा दर्द है, इसको हम भूल नहीं सकते हैं, इससे शिक्षा लेने की जरूरत है. झूठे जिहाद के लिए एक बड़े वर्ग को पलायन करना पड़ा. इतिहास के साथ जो छेड़छाड़ हो रहा है, उसे सबको बताने और दिखाने की जरूरत है.'

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी
बता दें कि फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी पंड़ितों के साथ हुई क्रूरता के बारे में दिखाया गया है. फिल्म को लेकर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ हो रही है. साथ ही, फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए इसे जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी चल रही है. 

बिहार में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग
इसके अलावा कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. इसमें यूपी, हरियाणा, गुजरात और कर्नाटक शामिल है. जबकि बिहार, झारखंड, राजस्थान जैसे राज्यों में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, प्रकाश बेलावड़ी, भाषा सुंबली, पुनीत इस्सर और पल्लवी जोशी अहम रोल में हैं.

Trending news