Bihar Weather News: मौसम विभाग का अलर्ट, राज्य में 17 सितंबर तक बारिश की संभावना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar986745

Bihar Weather News: मौसम विभाग का अलर्ट, राज्य में 17 सितंबर तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि अगले कुछ दिनों तक मानसून मजबूत रहेगा, जिसकी वजह से तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 

राज्य में 17 सितंबर तक बारिश की संभावना. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार में पिछले दो दिनों से हो रही हल्की और तेज बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं, मौसम को देखते हुए मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अपने पूर्वानुमान में राज्य के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और पूर्वी बिहार में बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. 

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि अगले कुछ दिनों तक मानसून (Monsoon) मजबूत रहेगा, जिसकी वजह से तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. विभाग ने आसमानी बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- Bihar: मौसम को लेकर विभाग ने जारी किया अलर्ट, डायवर्ट करनी पड़ी कई Flights

बता दें कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान भी 34 डिग्री के आसपास ही रिकॉर्ड किया जा रहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने रहे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से बिहार के लगभग सभी जिलों में 17 सितंबर तक बारिश होने के आसार जताए गए हैं. 

Trending news