नीतीश की कैबिनेट मीटिंग में 14 एजेंडों पर मुहर, शराबबंदी कानून में संशोधन का फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1119000

नीतीश की कैबिनेट मीटिंग में 14 एजेंडों पर मुहर, शराबबंदी कानून में संशोधन का फैसला

यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है. अभी तक 1 हजार से अधिक छात्र बिहार लौट चुके हैं.

नीतीश की कैबिनेट मीटिंग में 14 एजेंडों पर मुहर, शराबबंदी कानून में संशोधन का फैसला

पटना: राज्य सचिवालय में मंगलवार को नीतीश कुमार की कैबिनेट मीटिंग हुई. इस बैठक में कुल 14 एजेंडा पर मुहर लगाई गई है. 

शराबबंदी कानून में संशोधन का निर्णय 
कैबिनेट की बैठक में शराबबंदी कानून में संशोधन का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि राज्य में शराबबंदी कानून और सशक्त होगा. इसके अलावा, यूक्रेन में फंसे बिहार के स्टूडेंट्स को सरकार ने अपने संसाधन पर लाने का फैसला किया है. 

यूक्रेन में फंसे छात्रों को लाने के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति 
यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है. बता दें कि अभी तक 1 हजार से अधिक छात्र बिहार लौट चुके हैं. जानकारी के अनुसार 64 स्टूडेंट्स अभी भी फंसे हुए हैं, जिन्हें बिहार लाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने लगभग 1 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. 

मसूर और चना भी किसानों से खरीदेगी सरकार 
वहीं, मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि सरकार मसूर और चना भी किसानों से खरीदेगी. चना की 52 रुपये 30 पैसे और मसूर की 55 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदारी होगी. रिकार्डतोड़ धान की अधिप्राप्ति के बाद सरकार ने ये फैसला किया है.

(इनपुट-नवजीत कुमार)

Trending news