Bihar NTSE: 24 हजार रुपये तक 'Scholarship' पाने का मौका, आज बंद होगी एप्लीकेशन विंडो
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1045594

Bihar NTSE: 24 हजार रुपये तक 'Scholarship' पाने का मौका, आज बंद होगी एप्लीकेशन विंडो

जिन इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स ने अबतक अप्लाई नहीं किया है, उन्हें अब विलंब नहीं करना चाहिए. ऑफिशियल वेबसाइट, scert.bihar.gov.in पर जाकर फौरन अप्लाई कर देना चाहिए.

NTSE Exam के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज.

Bihar NTSE: स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, बिहार (SCERT Bihar) ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2022, स्टेज 1 (NTSE Stage 1) के लिए 11 नवंबर 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया था. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 नवंबर शुरु की गई थी. NTSE के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2021 है. 

ऐसे में, जिन इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स ने अबतक अप्लाई नहीं किया है, उन्हें अब विलंब नहीं करना चाहिए. ऑफिशियल वेबसाइट, scert.bihar.gov.in पर जाकर फौरन अप्लाई कर देना चाहिए. 

इन महत्वपूर्ण तारीखों का रखें ध्यान 

  1. ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की अंतिम तारीख: 12 दिसंबर 2021
  2. स्कूल लेवल पर ऑनलाइन एप्पीलेकशन अप्रूवल की तारीख:17 नवंबर से 14 दिसंबर 2021
  3. एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 6 जनवरी 2022 
  4. NTSE परीक्षा की तारीख: 16 जनवरी 2022
  5. आंसर की जारी होने की तारीख: 21 जनवरी 2022 

ये भी पढ़ें- BSSC 1st Inter level Counselling: 14410 उम्मीदवारों के लिए जरूरी 'Notice', करें चेक

जानें कौन कर सकता है आवेदन 
NTSE Exam के लिए वैसे स्टूडेंट्स आवेदन करने के पात्र हैं, जो बिहार गवर्नमेंट/ सीबीएसई/ आईसीएसई/ बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड/ बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड और दूरस्थ शिक्षा द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय या संस्थान से शैक्षिक सत्र 2021-22 में 10वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे हों. हालांकि जिस स्कूल या संस्थान में स्टूडेंट अध्ययनरत है, उसे बिहार राज्य में होना चाहिए. 

ऐसे होगा चयन 
स्टूडेंट्स का चयन लिखित परीक्षा (Written Test) के आधार पर किया जाएगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) की जांच कर सकते हैं.

यहां करें ऑनलाइन आवेदन 
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट, scert.bihar.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर दिए गए Online Application Website for NTSE Exam 2022 लिंक पर क्लिक करें. अब आप अप्लाई कर सकते हैं. डायरेक्ट लिंक https://bihar-nts-nmmss.in/ के जरिये भी रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

ये होगी स्कॉलरशिप की राशि 
एनसीईआरटी (NCERT) द्वारा ली जाने वाली स्टेज 2 परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए 1250 रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप (Scholarship) दी जाएगी. वहीं, UG और PG के स्टूडेंट्स को 2000 रुपये प्रति माह, यानी 24 हजार रुपये प्रति वर्ष की स्कॉलरशिप मिलेगी. जबकि, अन्य वर्गों के स्टूडेंट्स को UGC के मानकों के अनुसार छात्रवृति दी जाएगी.

Trending news