President Election 2022: जेडीयू अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रपति पद की दावेदारी को लेकर कहा कि वो प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार नहीं हैं.
Trending Photos
लखीसराय: President Election 2022: बिहार के लखीसराय पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. जेडीयू अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रपति पद की दावेदारी को लेकर कहा कि वो प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार नहीं हैं. वो बिहार की जनता की सेवा कर रहे हैं. दरअसल, ललन सिंह लखीसराय के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे थे.
'नीतीश कुमार में योग्यता'
बता दें कि बिहार सरकार में मंत्री जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने कहा था कि नीतीश कुमार में योग्यता और प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं, वो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं. श्रवण कुमार के इस बयान का जेडीयू के कई नेताओं ने समर्थन किया था.
'तेजस्वी करेंगे नीतीश का समर्थन'
वहीं, राजद की तरफ से नीतीश कुमार की दावेदारी का स्वागत किया गया था. आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा है कि हम बिहार के हित और बिहारियों के लिए दलगत भावना से ऊपर उठेंगे. अगर बिहार से कोई उम्मीदवार बनता है तो हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव सपोर्ट कर सकते हैं.
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी इस तरह की चर्चा सियासी फिजाओं में दौड़ी थी कि नीतीश कुमार को एनडीए राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बना सकती है. इन चर्चाओं को बल खुद नीतीश कुमार ने दिया था. नीतीश कुमार ने कहा था, 'मैं विधानसभा, विधान परिषद और लोकसभा का सदस्य रह चुका हूं, बस राज्यसभा नहीं जा सका हूं. मेरी इच्छा है कि एक बार मुझे राज्यसभा भेजा जाए.'
नीतीश के इस बयान के बाद उनकी राष्ट्र्पति की दावेदारी को लेकर चर्चा तेज हो गई थी. हालांकि, बाद में नीतीश ने यह कह कर सब नकार दिया था कि वो काम करने वाल हैं और बिहार में रहकर जनता की सेवा करेंगे.