Railway Train cancelled: बिहार से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखिए List
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1045987

Railway Train cancelled: बिहार से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखिए List

Railway Train cancelle: पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के वाराणसी मण्डल (Varanasi Division) के छपरा-बलिया रेल खण्ड का दोहरीकरण हो रहा है. इसकी वजह से 17 से 25 दिसम्बर तक 21 ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन तथा रि-श‍ेड्यूलिंग कर दिया गया है.

Railway Train cancelled: बिहार से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखिए List

पटनाः Railway Train cancelle: सर्दी का मौसम है, कोहरा और धुंध रात की यात्रा में बाधा बनने लगे हैं, इसी के साथ ट्रेनों के समय में भी लेट-लतीफी शुरू हो चुकी है. इसके अलावा कई स्थानों पर रेल खंड के निर्माण के कारण ट्रेनों का कैंसल होना भी जारी है.

  1. ब‍िहार, द‍िल्‍ली, गुजरात, उत्‍तर प्रदेश राज्‍यों के बीच की ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित
  2.  छपरा से 18 दिसंबर को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त

छपरा, सीवान से चलने वाली और राजधानी के साथ कई अन्य शहरों तक पहुंचाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इसलिए अगर आप रेल यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो पहले ये जानकारी जरूर ध्यान में रखें. कई ट्रेनों के रास्ते भी बदल दिए गए हैं. इससे भी लोगों को परेशानी हो रही है. 

यहां हो रहा है निर्माण कार्य
जानकारी के मुताबिक, पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के वाराणसी मण्डल (Varanasi Division) के छपरा-बलिया रेल खण्ड का दोहरीकरण हो रहा है. इसकी वजह से 17 से 25 दिसम्बर तक 21 ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन तथा रि-श‍ेड्यूलिंग कर दिया गया है.

कई ट्रेनों का बदला रास्ता
पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता की ओर से मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक, ब‍िहार, अमृतसर, द‍िल्‍ली, गुजरात, उत्‍तर प्रदेश, पश्‍च‍िम बंगाल राज्‍यों के बीच चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. कई ट्रेनों को पूर्ण रूप से न‍िरस्‍त कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के रास्तों में बदलाव हुआ है.

ब‍िहार से चलने वाली, यूपी से होकर गुजरने वाली और पंजाब-गुजरात तक और द‍िल्‍ली तक जानी वाली ट्रेनों का रूट इनमें शामिल है. जिनका रास्ता बदल दिया जाएगा. 

रद्द की गई ट्रेनें 
- छपरा से 18 दिसंबर को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

- दिल्ली से 19 दिसंबर को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

- छपरा से 25 दिसंबर को चलने वाली 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.

- सीवान से 25 दिसंबर को चलने वाली 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों का बदला गया रूट
- जयनगर से 17, 19 एवं 24 दिसंबर को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्‍पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.

- अमृतसर से 17, 19, 22 एवं 24 दिसंबर को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्‍पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.

- नई दिल्ली से 16 एवं 18 से 23 दिसंबर तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.

- दरभंगा से 18 एवं 25 दिसंबर को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.

- अहमदाबाद से 22 दिसंबर को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.

-गोंडिया से 21 दिसंबर को चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.

यह भी पढ़िएः Red Sand Mining: पटना सहित आठ जिलों में अगले हफ्ते से शुरू होगा लाल बालू का खनन

Trending news