Patna: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को बिहार की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार पर इस साल की शुरूआत में महामारी की दूसरी लहर के दौरान आंकड़ों की जालसाजी को लेकर निशाना साधा है. दरअसल उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए कोविड -19 मौतों और आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) की संख्या से संबंधित आंकड़ों की कथित जालसाजी का आरोप लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजस्वी ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को कोविड -19 वैक्सीन देने के लिए विभाग के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए.


ये भी पढ़ें-PM नरेंद्र मोदी और प्रियंका चोपड़ा ने बिहार के अरवल में ली कोविड वैक्सीन, जानें पूरा मामला


तेजस्वी ने नीतीश कुमार को ठहराया जिम्मेदार
तेजस्वी ने कहा कि देश में विकास के मामले में अंतिम स्थान पर काबिज राज्य के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार, चिकित्सा उपकरणों की चोरी, आरटी-पीसीआर परीक्षणों के आंकड़ों में जालसाजी और कोविड -19 (COVID-19) के कारण मरीजों की मौत के लिए जाना जाता है.


नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार नीचे
हाल ही में नीति आयोग (Niti Aayog) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार का स्वास्थ्य ढांचा पहले से ही सबसे नीचे है. कई अदालतों ने बड़े पैमाने पर कोविड के कुप्रबंधन के लिए नीतीश कुमार सरकार की आलोचना भी की है.


ये भी पढ़ें-बिहार: कोविड केंद्रों की बड़ी लापरवाही आई सामने, वैक्सीनेशन को लेकर की ये गड़बड़ी


 


स्वास्थ्य केंद्रों में बड़े पैमाने पर हुई जालसाजी
सोमवार को अरवल जिले के करपी प्रखंड के एक साझा स्वास्थ्य केंद्र में बड़े पैमाने पर जालसाजी का पता चला, जहां स्वास्थ्य विभाग ने मोदी, शाह, सोनिया गांधी, प्रियंका चोपड़ा समेत अन्य के नाम लाभार्थियों की सूची में अपलोड कर दिए.


(इनपुट-आईएएनएस)