अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक समय पर नहीं ली है. कोविड-19 (COVID-19) के नए वैरिएंट के खतरे के बाद वे अपनी दूसरी खुराक लेने के लिए केंद्रों पर आ रहे हैं.
Trending Photos
Patna: बिहार स्वास्थ्य विभाग ने तीन कोविड-19 (COVID-19) केंद्रों को टीके की दूसरी खुराक दिए बिना 50 से अधिक व्यक्तियों के नाम केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग (Central Health Department) की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पटना की सिविल सर्जन वीणा कुमारी ने कहा कि पटना पॉलिटेक्निक कॉलेज (Patna Polytechnic College), कंकड़बाग स्वास्थ्य केंद्र और पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रों पर अनियमितताएं पाई गईं हैं.
तीन केंद्रों को नोटिस जारी
सिविल सर्जन ने कहा, 'हमने तीनों केंद्रों को नोटिस दिया है और उन्हें जल्द से जल्द मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जवाब देने को कहा है. यह घटना तब सामने आई जब पटना के कुछ निवासी अपनी दूसरी खुराक लेने के लिए कोविड टीकाकरण (Corona Vaccination) केंद्रों पर गए. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वे दूसरी खुराक ले चुके हैं और उनके नाम केंद्र सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में बढ़ सकता है ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा, जानिए क्यों
उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों ने पिछले हफ्ते मेरे कार्यालय से संपर्क किया और उसी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई. तदनुसार, हमने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अधिकारी ने कहा कि सॉफ्टवेयर में तकनीकी गड़बड़ी ऐसी अनियमितता का एक कारण हो सकती है.
वैक्सीन की दूसरी डोज लेने गए थे लोग
अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक समय पर नहीं ली है. कोविड-19 (COVID-19) के नए वैरिएंट के खतरे के बाद वे अपनी दूसरी खुराक लेने के लिए केंद्रों पर आ रहे हैं. बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद से बिहार सरकार सतर्क हो गई है. इसको लेकर राज्य सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है. साथ ही, टीकाकरण की रफ्तार को और बढ़ाने का निर्देश दिया है.
बिहार में विगत 24 घंटे में 08 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,119 एवं रिकवरी दर 98.33 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 21 हैं।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 4, 2021
बिहार में अब तक नहीं मिला ओमिक्रॉन का केस
हालांकि, राहत की बात यह है कि बिहार में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में विगत 24 घंटे में 08 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,119 एवं रिकवरी दर 98.33 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 21 हैं.'
(इनपुट-आईएएनएस)