CSBC Prohibition Constable Recruitment 2021: इस भर्ती के माध्यम से मद्य निषेध सिपाही की कुल 365 रिक्तियां भरी जानी हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details) चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
CSBC Prohibition Constable Recruitment 2021: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने विज्ञापन संख्या 02/2021 के तहत मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 'मद्य निषेध सिपाही' (Prohibition Constable) के पदों पर भर्ती के लिए 17 दिसंबर 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया था. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 दिसंबर से जारी है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 जनवरी 2022 है.
आवेदन समाप्त होने में अब कुछ ही दिन और शेष हैं. ऐसे में, जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अबतक अप्लाई नहीं किया है, उन्हें अब विलंब नहीं करना चाहिए. ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा.
27 फरवरी को होगी लिखित परीक्षा
बता दें कि बोर्ड ने इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam) की तारीख भी घोषित कर दी है. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार लिखित परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2022 को किया जाएगा. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम और Admit Card के संबंध में बाद में सूचना दी जाएगी. नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.
भरी जाएंगी कुल 365 रिक्तियां
इस भर्ती के माध्यम से मद्य निषेध सिपाही की कुल 365 रिक्तियां भरी जानी हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details) चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का विवरण उपलब्ध है.
जानें कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. Educational Qualification की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है. हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2021 के अनुसार होगी.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर किया जाएगा.