पटना: Gandhi Setu: पटना वालों को जल्द ही शहर में एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. आने वाले महीने में लोगों को गांधी सेतु पर एक और लेन मिलेगा. लेन का निर्माण 2 साल से जारी था, काम पूरा हो जाने के बाद अब इसके लोकार्पण की घड़ी नजदीक आ गई है. अधिकतम 7 जून तक लेन का लोकार्पण हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, गांधी सेतु का पूर्वी लेन बनकर तैयार हो चुका है. सात जून को इसके उद्घाटन की तैयारी चल रही है. 20 महीना में लेन बनाने पर लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. शनिवार को निर्माण कार्य सौ फीसदी पूरा हो गया और रविवार से उद्घाटन की तैयारी भी शुरू हो गयी है.


1782 करोड़ में होना था पुल पुनर्निर्माण
आठ वर्ष पहले मई 2014 में पुल के पुनर्निर्माण की योजना बनी थी. इस पर 1782 करोड़ रुपये खर्च होने थे. इसमें 1382 करोड़ रुपये पुल के सुपरस्ट्रक्चर के पुनर्निर्माण पर खर्च होना था. इससे पुराने कंक्रीट सुपस्ट्रक्चर को इस्पात के सुपर स्ट्रक्चर से बदला जाना था. वर्ष 2016 में पुल का टेंडर जारी हुआ और रुस व भारत के संयुक्त उपक्रम एफकॉन शिवमोस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को इसका काम मिला. दोनों लेन तैयार हो चुका है. करीब 24 वर्षों के बाद इस पुल पर दोनों लेन आवाजाही के लिए उपलब्ध होंगे.


जाम मुक्त होगा पटना
गांधी सेतु के पूर्वी लेन का पुनर्निर्माण पूरा होने और सात जून से इसके चालू होने से वाहनों का उत्तर बिहार आना जाना आसान हो जायेगा. अभी हर दिन उत्तर बिहार आने-जाने वाले लगभग 50 हजार बड़े और छोटे वाहनों को एक ही पश्चिमी लेने सेहोकर आना जाना पड़ता है. 
इससे पश्चिमी लेन पर वाहन लोड बहुत अधिक बढ़ गया है जिससे बार-बार वहां जाम लगते रहता है. खासकर किसी वाहन के खराब हो जाने के बाद उसको खींचकर निकालने के लिए घंटों यातायात को रोकना पड़ता है. लेकिन पूर्वी लेन के भी चालू हो जाने से ट्रैफिक लोड दोनों लेन पर बंट जाएगा.