तेजप्रताप की सियासत समाप्त करने में लगे हैं तेजस्वी? BJP बोली-औरंगजेब के रास्ते पर चल रहे हैं RJD नेता
Advertisement

तेजप्रताप की सियासत समाप्त करने में लगे हैं तेजस्वी? BJP बोली-औरंगजेब के रास्ते पर चल रहे हैं RJD नेता

तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के दौरान तारापुर के एक गांव में मछली पकड़ते नजर आएं. यहां एक छोटी सी मछली को पकड़ने के बाद खुश तेजस्वी ने कहा कि अभी छोटी मछली पकड़ी है सरकार में आने के बाद बड़ी मछली को पकड़ेंगे.

 

तेजप्रताप की सियासत समाप्त करने में लगे हैं तेजस्वी? (फाइल फोटो)

Patna: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे औरंगजेब के रास्ते पर चल रहे हैं. डॉ. जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार औरंगजेब ने अपने बड़े भाई दारा शिकोह को समाप्त कर दिया था, उसी प्रकार वे (तेजस्वी यादव) भी अपने बड़े भाई को राजनीतिक रूप से समाप्त करने में लगे हैं. अब उनकी नजर आगरा के किले में बंद शाहजहां पर लग गई है.

उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 4 साल कारावास झेलने के बाद जमानत पर जेल से बाहर आए हैं, लेकिन सत्ता के लालच में ना उनकी उम्र का लिहाज कर रहे हैं और ना ही बीमारी का.

'सरकार में आने के बाद बड़ी मछली को पकड़ेंगे'
तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के दौरान तारापुर के एक गांव में मछली पकड़ते नजर आएं. यहां एक छोटी सी मछली को पकड़ने के बाद खुश तेजस्वी ने कहा कि अभी छोटी मछली पकड़ी है सरकार में आने के बाद बड़ी मछली को पकड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव प्रचार के दौरान बच्चों के संग मछली पकड़ते नजर आए तेजस्वी यादव, CM नीतीश पर भी साधा निशाना

'लालू यादव से बड़ी घोटाले वाली मछली कभी नहीं होगी'
तेजस्वी के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी ने मछली के बहाने सीधे-सीधे यह कह दिया है कि अगर तेजस्वी यादव कभी जीवन में सत्ता में गलती से आ गए तो बिहार की सबसे बड़ी मछली यानी 1000 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाले अपने पिताजी को सबसे पहले जेल में बंद करेंगे, क्योंकि बिहार में उनके पिताजी से बड़ी घोटाले वाली मछली न कभी हुई है और ना कभी होगी.

जायसवाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा जनधन खाता, आधार और मोबाइल को जोड़ देने के कारण भविष्य में कोई भी चारा घोटाला से ज्यादा बड़ा घोटाला कर नहीं पाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar By Election: तेजस्वी के रोड शो में भीड़ उमड़ने का दावा, विरोधियों ने बताया-आधारहीन

जायसवाल का तेजस्वी पर कटाक्ष 
तेजस्वी के मछली पकड़ने पर जायसवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पटना में भी जहां बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा था वहां भी अब मछलियां ही तैर रही हैं. तेजस्वी चाहे तो कम से कम अपने सपने के बिहार के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल वाले स्थान पर जाकर भी मछली पकड़ सकते हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

 

Trending news