बिना क्लास और एग्जाम के पास होने की यहां गारंटी, Video देख कर आप भी रह जाएंगे दंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1071024

बिना क्लास और एग्जाम के पास होने की यहां गारंटी, Video देख कर आप भी रह जाएंगे दंग

बिहार के गोपालगंज में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रुपए नहीं देने पर प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर नहीं देने की धमकी दी गई है.

 (फाइल फोटो)

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रुपए नहीं देने पर प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर नहीं देने की धमकी दी गई है. हालांकि, कॉलेज की प्रिंसपल ने आरोप को बेबुनियाद बताया है और बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, मामला जिले के कुचायकोट के नेचुआ जलालपुर स्थित एसएमडी कॉलेज का है. कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कॉलेज की प्रिंसिपल के द्वारा इंटर के प्रैक्टिकल परीक्षा में 12 नंबर देने के लिए छात्रों से 800 रुपए की डिमांड की जा रही है. रुपए नहीं देने पर प्रैक्टिकल में 12 नंबर नहीं देने की धमकी दी जा रही है. इसके साथ ही छात्र के 2 साल तक परीक्षा सत्र लटका देने की भी धमकी दी जा रही है

 

2 साल तक इंटर में ही लटकाने की धमकी
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर एसएमडी कॉलेज के इंटर के छात्रों ने ही वीडियो शेयर की है. जो करीब ढाई मिनट की है, इस वीडियो में दावा किया गया है कि छात्र जब अपने प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित सर्टिफिकेट की जानकारी लेने कॉलेज पहुंचे, तो उनसे 800 रुपए की डिमांड की गई. इस दौरान उनसे कहा गया कि प्रैक्टिकल परीक्षा में उसे 12 नंबर चाहिए तो हर हाल में 800 रुपए जमा करने पड़ेंगे. इसके साथ ही अगर छात्र पैसे नहीं जमा करेगा तो 2 साल तक उन्हें इंटर में ही लटका दिया जाएगा

प्रिंसिपल ने बदनाम करने का आरोप लगाया
हालांकि, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कॉलेज प्रबंधन सकते में आ गया है. कॉलेज की प्राचार्य निभा कुमारी ने कहा कि वीडियो के आधार पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं. उनके द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर किसी भी तरह की पैसे की डिमांड नहीं की गई है, सिर्फ छात्रों से स्कूल का बकाया फीस मांगा गया था. इसके साथ ही प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल के कुछ कर्मियों और छात्रों के द्वारा उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है

(इनपुट-मधेश तिवारी)

 

Trending news